5 Bollywood actors who flopped

5 बॉलीवुड एक्टर्स फिल्मों में रहे फ्लॉप, सुपरहिट गानों के लिए आजतक किए जाते हैं याद, नाम जान रह जाएंगे हैरान

5 Bollywood actors who flopped: बॉलीवुड में आए दिन नए चेहरे देखने को मिलते हैं। कभी कोई एक्टर डेब्यू फिल्म से ही स्टार बन जाता है, तो कभी कोई डेब्यू फिल्म से हिट होने के बावजूद इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाता है. 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने एक या दो हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर वह बैक-टू- बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हो गए।

आज बॉलीवुड के ऐसे 5 एक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें म्यूजिकली हिट एक्टर्स कहना भी गलत नहीं होगा । दरअसल, इन एक्टर्स को हिट म्यूजिक वीडियो के चलते ही पहचान मिली थी। यहां तक कि आज भी इन एक्टर्स का जिक्र होने से सबसे पहले उनका हिट म्यूजिक वीडियो ही याद आता है. तो चलिए जानते हैं इन दिनों ये एक्टर्स कहां हैं और क्या कर रहे हैं-

अयूब खान-

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अयूब खान का है. लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार के भतीजे अयूब खान ने 1994 में आई फिल्म ‘सलामी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।इस फिल्म में कई सारे हिट गाने थे।अयूब खान को आज भी ‘सलामी’ के गानों के लिए याद किया जाता।हालांकि, ‘मृत्युदंड’ और ‘दिल चाहता है’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके इस एक्टर को असल पहचान टीवी से मिली।

रोनित रॉय-

रोनित रॉय टीवी का जाना- माना चेहरा हैं. ये एक्टर कई फिल्मों में करैक्टर रोल में नजर आ चुके हैं। रोनित रॉय ने साल 1992 में आई फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. ये फिल्म बॉक्स- ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी । उसके बाद उनकी कोई भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

सिद्धार्थ रॉय-

शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म ‘बाजीगर’ का गाना ‘छुपाना भी नहीं आता..जताना भी नहीं …’ तो आपको याद ही होगा । यह गाना एक्टर सिद्धार्थ रॉय पर फिल्माया गया था. इस गाने से सिद्धार्थ को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने और वी शांताराम के नाती होने के बावजूद ये एक्टर फिल्मों में कुछ खास पहचान नहीं बना पाए ।8 मार्च 2004 को हार्ट अटैक की वजह से 40 साल की उम्र में ही एक्टर का निधन हो गया था ।

रोहित भाटिया-

फिल्म ‘कल की आवाज’ से मशहूर हुए एक्टर रोहित भाटिया का फिल्मी करियर भी फ्लॉप रहा था. इस एक्टर की केवल दो फिल्में ही सफल हो पाई थीं जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी ।

नकुल कपूर-

फिल्म ‘तुमसे अच्छा कौन है’ फेम एक्टर नकुल कपूर उन दिनों अपने लुक्स के लिए जाने जाते थे. इस फिल्म से ये एक्टर रातों- रात स्टार बन गए थे । लेकिन उसके बाद नकुल अचानक ही फिल्मों और लाइमलाइट से दूर हो गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *