Adipurush Box Office Day 2: आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया महारिकॉर्ड, 2 दिन में ही कमाई 600 करोड़ पार!
Adipurush Box Office Day 2: प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. करीब 600 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं को मिलाकर 140 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म के डायलॉग्स को लेकर हो रहे विवादों के बीच दूसरे दिन भी इसकी कमाई जबरदस्त रही. 2 दिन में ही इस फिल्म ने 240 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. कमाई के ये आंकड़ें दुनिया भर के हैं।
सुपरस्टार प्रभास ने बताया है कि दूसरे दिन आदिपुरुष की 100 करोड़ रुपये कमाई हुई है. प्रभास ने ट्विटर पर बताया, “आदिपुरुष दुनिया भर के दर्शकों को लगातार बांधे हुए हैं. पहले दिन 140 करोड़ का कलेक्शन उम्मीद से बेहतर रहा, दूसरे दिन 100 करोड़ रुपये आए. दो दिनों में फिल्म का कलेक्शन 240 करोड़ रुपये का रहा है. जय श्री राम।
2 दिन की कमाई से निकला बजट का पैसा
बॉक्स ऑफिस के अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने से पहले ही म्यूजिक, सैटेलाइट और अन्य डिजिटल राइट्स बेचकर 432 करोड़ की कमाई कर चुकी है. अमेजॉन प्राइम ने आदिपुरुष के मेकर्स को करीब 250 करोड़ रुपये दिए हैं. यह फिल्म 2 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस फिल्म का 2 दिन में 240 करोड़ पहुंच चुका है. ऐसे में प्री रिलीज कमाई (432 करोड़) और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (240 करोड़) को मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 672 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
फिल्म के ‘टपोरी डायलॉग’ से लोगों को आपत्ति
‘आदिपुरुष’ ओम राउत के डायरेक्शन में बनी है, जो ‘रामायण’ से प्रेरित है. प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने सीता और सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया है. फिल्म में भगवान हनुमान के किरदार को टपोरी टाइप के डायलॉग ‘जलेगी तेरे बाप की’ बोलते देखकर दर्शक काफी नाराज हुए हैं, लेकिन जब डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर अपनी ओर से सफाई देने लगे, तो दर्शक और ज्यादा नाराज हो गए।
आदिपुरुष’ ने विरोध के बावजूद की अच्छी कमाई
फिल्म के कुछ डायलॉग की काफी आलोचना होने के बाद, मेकर्स ने उनको बदलने का ऐलान किया है. ‘आदिपुरुष’ काफी आलोचनाओं के बाद भी शुरुआती दो दिनों में अच्छा परफॉर्म करने में कामयाब रही. मीडिया रिपोर्ट अनुसार, फिल्म ने दो दिनों में दुनियाभर में करीब 240 करोड़ रुपये कमाए हैं।