Air India Flight AI-111

लंदन जा रही Air India Flight में शख्स ने क्रू से की हाथापाई, दिल्ली लौटा विमान यात्री को उतारा

एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में सोमवार को एक यात्री ने हंगामा कर दिया

दिल्ली से लंदन जा रही Air India Flight में सोमवार को एक यात्री ने हंगामा कर दिया। इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट (IGI) लौटाया गया, जहां पैसेंजर को फ्लाइट से उतार दिया गया।

बताया गया है कि Air India Flight AI-111, जिसमें करीब 225 यात्री सवार थे, उसमें एक उपद्रवी शख्स ने हंगामा कर दिया। इसके बाद क्रू ने उसे एयरपोर्ट पर उतारा और फ्लाइट दोबारा लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट रवाना हो गई।

Air India ने जारी किया बयान

आपको बता दे की एयर इंडिया (Air India Flight) ने इस मामले में बयान भी जारी किा है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही वापस लौटी। इसमें एक यात्री ने उपद्रव कर दिया। उसने मौखिक और लिखित तौर पर दी गई चेतावनियों को भी नजरअंदाज किया और उपद्रव जारी रखा। उसने केबिन क्रू के सदस्यों के साथ हाथापाई की, जिसमें दो को चोट आई है। बाद में विमान को दिल्ली लौटाया गया और लैंडिंग के बाद शख्स को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। उसके खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।”

पहले भी Air India Flight में इस तरह का हंगामा देखा गया

यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह का हंगामा देखा गया है। इससे पहले, शंकर मिश्रा के नाम के एक व्यक्ति ने पिछले साल 26 नवंबर को एआई फ्लाइट में एक महिला पर पेशाब करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस ने उसे इसी साल 6 जनवरी को गिरफ्तार किया था.

मिश्रा ने विमान में नशे की हालत में 70 वर्षीय एक महिला से पेशाब किया दिया था. महिला द्वारा की गई शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी को उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *