Amit Shah का लोकसभा से बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला, '13 बार लॉन्चिंग हुई, लेकिन…', सुनाई कलावती की कहानी -
Amit Shah

Amit Shah का लोकसभा से बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला, ’13 बार लॉन्चिंग हुई, लेकिन…’, सुनाई कलावती की कहानी

लोकसभा में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अविश्नास प्रस्ताव पर बुधवार (9 अगस्त) को चर्चा जारी है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सरकार की तरफ से बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो हर बार फेल हो रहे हैं।

Amit Shah ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ”इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया।लेकिन 13 बार फेल हुए. एक लॉन्चिंग हमने देखी है. एक बुंदेलखंड की मां कलावती है, उनके घर वो गए. उनका वर्णन किया. वेदना ठीक है. बाद में उनकी सरकार छह साल चली. उस कलावती के लिए क्या किया. उन्हें गैस, बिजली आदि देने का काम मोदी सरकार ने किया. इसलिए जिस कलावती के घर आप खाने पर गए, उन्हें मोदी सरकार के प्रति अविश्वास नहीं है।

पीएम मोदी का किया जिक्र

अमित शाह ने कहा, ”आप अविश्वास प्रस्ताव लाते हैं तो कोई तो मुद्दा हो. मैंने सबको सुना इसमें एक भी मुद्दा नहीं मिला. ये प्रस्ताव भ्रांति करने के लिए लाया गया है. मैंने जनता के साथ कई बार संवाद किया, लेकिन एक बार भी अविश्वास की झलक नहीं दिखी।

शाह ने दावा किया कि लोगों को पीएम मोदी की सरकार पर सबसे ज्यादा भरोसा है. बीजेपी को दो बार लगातार चुना गया. 30 साल बाद लोगों ने पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी. आजादी के बाद पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय पीएम हैं. ये मैं नहीं सर्वे कहते हैं. कई सरकारें कई सालों तक चलती है. कांग्रेस की 35 साल तक लगातार सरकार चली. कई फैसलों को याद किया जाता है. हमारी नौ साल की सरकार में 50 फैसले ऐसे हैं जिन्हें कि लोग याद करते हैं।

पीवी नरसिम्हा राव का क्यों किया जिक्र

Amit Shah ने कहा कि साल 1993 में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. नरसिम्हा राव की सरकार अविश्वास प्रस्ताव जीत गई, लेकिन बाद में राव सहित कई लोगों को जेल में जाना पड़ा. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ सरकार के साथ देने के लिए पैसे दिए गए।आज कांग्रेस और जेएमएम वहां (विपक्ष) में बैठी है।

मनमोहन सिंह को लेकर क्या कहा?

शाह ने कहा कि 2008 में मनमोहन सिंह विश्वास प्रस्ताव लेकर आए। ऐसा वातावरण हो गया कि इनके पास बहुमत नहीं है. बहुमत था भी नहीं. इस सदन ने इस दौरान सबसे कलंकित घटना देखी. ईमानदार सांसद पीठ के सामने आए और बताया कि करोड़ो रुपये रिश्वत देने की कोशिश की गई. ऐसे में हमें सरंक्षण दीजिए. कोई दूसरा अविश्वास प्रस्ताव नहीं लेकर आए इस कारण वो विश्वास प्रस्ताव लेकर आए।

उन्होंने कहा कि 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया सिर्फ एक वोट से हमारी सरकार गिर गई. अटल विहारी वाजपेयी ने संसद में अपनी बात रखते हुए कहा कि जो भी फैसला होगा हम मानेंगे. हम सरकार बचा सकते थे, लेकिन संकट के समय गठबंधन और पार्टियों का चरित्र उजागर होता है. यूपीए का चरित्र भ्रष्टाचार करने के लिए सत्ता बचाने का है. एनडीए का चरित्र सिद्धांतों के लिए राजनीति करने का है. जो 1993 में कांग्रेस और पीवी नरसिम्हा राव ने किया वो हम भी कर सकते थे, लेकिन नहीं किया।

अमित शाह ने क्या कहा?

अमित शाह ने कहा कि मैं गौरव गोगोई को कहना चाहता हूं कि जनता सब देख रही है. मैं 130 करोड़ जनता को याद दिलाना चाहता हूं कि ये लोग सत्ता बचाने के लिए करोड़ो रुपये खर्च करने वाले (विपक्षी दल) हैं।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने संसद में आज ही कहा कि इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है. इनकी राजनीति ने मणिपुर में हिंदुस्तान को मारा है. उन्होंने कहा, ”भारत एक आवाज़ है, भारत हमारी जनता की आवाज़ है, दिल की आवाज़ है. उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की. इसका मतलब भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की।आपने मणिपुर के लोगों को मारकर आपने भारत की हत्या की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *