इस विधि से लगाएं aloe vera gel और दो से तीन इस्तेमाल के बाद ही मिटाएं डैंड्रफ
सर्दी का खुश्क मौसम हमारी स्किन और स्कैल्प को रूखा बनाता है। आपके स्कैल्प से जैसी ही नमी कम होती है, खुजली, फ्लेक्स और डैंड्रेफ का आतंक शुरू हो जाता है। रूसी सिर्फ सिर से जुड़ी एक आम समस्या नहीं है, बल्कि यह आपको सबके सामने शर्मिंदा कर सकती है।
सर्दी में रूसी के लिए क्या करें?
क्या आपने कभी बालों और स्कैल्प की हेल्थ के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया है? एलोवेरा न सिर्फ हमारी त्वचा बल्कि स्कैल्प के सेहत को बनाए रखने में मदद कर सकता है। फिर चाहे डैंड्रफ ही क्यों न हो।
जानिए ऐलोवेरा को कैसे करें इस्तेमाल
पेस्ट को किसी बाउल में निकाल लें। इसमें बालों की लेंथ के हिसाब से नारियल तेल मिलाएं। दोनों को चम्मच की मदद से मिक्स कर 2 मिनट के लिए छोड़ देंगे जिससे ये आपस में और अच्छी तरह मिक्स हो जाएं। बालों को पलते-पतले हिस्से में बांट लें।अब जड़ों से लेकर बालों की पूरी लंबाई में ये पैक लगाएं।
जब जेल (aloe vera gel) पूरी तरह से बालों में लग जाए तब अपनी उंगलियों से सिर की धीरे-धीरे मसाज करें। मसाज के बाद जूड़ा बना लें।
बालों में इसे पैक को कम से कम 2 से 3 घंटे लगाकर रखें।
फिर शैंपू कर लें।
गीले बालों में कंघी बिल्कुल न करें। aloe vera gel बालों में लगा हो तो इसे सूखने के बाद ही निकालें वरना बाल टूटेंगे। ध्यान रहें एलोवेरा को अगर आप मिक्सी में बिना पिसे लगाएंगी तो इससे जेल (aloe vera gel) बाल में लगाते वक्त ही टूटने लगेंगे। इसलिए ऐसा करना अवॉयड करें। बालों के लिए कैसे करें इसका इस्तेमाल
एलोवेरा को अगर बालों में लगाना है तो इसका सही तरीका अपनाएं। गलत तरीके से लगाने पर बाल बहुत ज्यादा टूटते हैं।
सबसे पहले आवश्यकतानुसार एलोवेरा की पत्ती लें।इसे अच्छी तरह साफ कर लें जिससे इसपर लगी धूल, गंदगी साफ हो जाए।
इसके बाद इसके शॉर्प किनारों को चाकू की मदद से काटकर हटा दें। इसके बाद पत्ती के अंदर का जेल चम्मच की मदद से निकाल लें। मिक्सर में जेल को अच्छी तरह से पीस लें।