Bharat vs India: अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म का टाइटल बदला! ‘इंडिया’ हटाकर ‘भारत’ जोड़ा, लोगों ने उठाए सवाल -
Bharat vs India

Bharat vs India: अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म का टाइटल बदला! ‘इंडिया’ हटाकर ‘भारत’ जोड़ा, लोगों ने उठाए सवाल

देश की राजनीति में इन दिनों भारत बनाम इंडिया (Bharat vs India) की चर्चा है। दरअसल, G20 प्रतिनिधियों को रात्रिभोज का जो निमंत्रण भेजा गया, उसमें इंडिया के बजाए ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया है। विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है, जबकि बीजेपी इसके पक्ष में है। विवाद के बीच अक्षय कुमार की आने वाली फ‍िल्‍म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue) के टाइटल ने सोशल मीडिया पर दर्शकों के एक वर्ग को ‘नाराज’ किया है। लोग अक्षय कुमार को ट्रोल कर रहे हैं। फ‍िल्‍म के टाइटल में पहले इंडिया शब्‍द का इस्‍तेमाल था, जिसकी जगह अब ‘भारत’ इस्‍तेमाल हो रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार यह खबर पुरानी बताई जा रही है

एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लोग अक्षय की इस फ‍िल्‍म के पुराने पोस्‍टर शेयर कर रहे हैं। उन पोस्‍टर्स में भारत की जगह इंडिया शब्‍द इस्‍तेमाल हुआ है। बड़ी संख्‍या में यूजर्स अक्षय कुमार के पिछले ट्वीट पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने पूछा- यह ट्वीट कहां गया?

बात करें अक्षय कुमार की आने वाली फ‍िल्‍म मिशन रानीगंज की, तो वह दिवंगत माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की कहानी है। साल 1989 में रानीगंज की कोयला खदान में मजदूरों के फंसने के बाद जसवंत सिंह ने पूरे मिशन को कंट्रोल किया था और मजदूरों को बचाने में मदद की थी।

फिल्म में ये अभिनेता होंगें मुख्य भूमिका में

इस फ‍िल्‍म में परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट, ओंकार दास मानिकपुर भी भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

यह पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार को ट्रोल किया गया है। इसी साल स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार ने भारत की सिटीजनशिप ली थी, लेकिन कनाडा की नागरिकता से जुड़े उनके मीम्‍स आज भी इंटरनेट पर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *