50 साल से कम उम्र के लोगों में 79% बढ़ गई कैंसर की बीमारी! सामने आई ये वजह -
Cancer Case is Increasing

50 साल से कम उम्र के लोगों में 79% बढ़ गई कैंसर की बीमारी! सामने आई ये वजह

Cancer Case is Increasing: कैंसर से जुड़ी एक चौंकाने वाली स्टडी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि 50 से कम उम्र के लोगों में कैंसर के केस 79% बढ़ गए हैं। यह आंकड़ा डराने वाला है। दुनियाभर में अंडर 50 यानि 50 साल से कम उम्र के लोग अब कैंसर का ज्यादा शिकार हो रहे हैं। 1990 में शुरुआती कैंसर की पहचान होने वाले मरीजों की संख्या 10.82 लाख हुआ करती थी जबकि 2019 में यह 30.26 लाख हो गई। इससे पता चलता है कि कैंसर अब पहले से कई गुना ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना रहा है।

स्टडी में कहा गया है कि 40 साल, 30 साल और उससे कम उम्र के कैंसर के मरीजों की मौतें अब 27% बढ़ गई हैं। हर साल लगभग 10 लाख लोगों में कैंसर की पहचान की जा रही है। स्टडी ने कहा है कि 2019 में स्तन, ट्रैकिया, ब्रोंकस, फेफड़ों, पेट और आंत के कैंसर के मरीजों में सबसे ज्यादा मौतें देखी गईं। शोध को BMJ Oncology में प्रकाशित किया गया है। इस तरह से कैंसर केस बढ़ने का मुख्य कारण जिंदगी के रहन-सहन के तरीके और खान-पान की आदतों को माना गया है।

क्या कहा गया है स्टडी में

स्टडी में कहा गया है कि सही तरह का, या पौष्टिक खाना न खाना, शराब आदि का सेवन करना, तंबाकू का सेवन करना, एक्सरसाइज या शारीरिक गतिविधि कम करना या बिल्कुल न करना, मोटापा आदि कुछ ऐसे कारक हैं कैंसर जैसी बीमारी पनपने के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं। वहीं, इसके उलट, एक स्वस्थ जीवनशैली, पोषक खाना, तंबाकू से दूरी, शराब आदि से दूरी, और शारीरिक गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर शरीर में होने वाले शुरुआती कैंसर के हमले को रोका जा सकता है।

जानिए क्या कहा है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन WHO ने

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन WHO ने कहा है कि दुनियाभर में हर साल जो मौते होती हैं, उनमें 90.6 लाख मौतों का जिम्मेदार अकेला कैंसर है। या यूं कहें कि 10 में से होने वाली हर 6 मौतें कैंसर के कारण हो रही हैं। ये आंकड़े 2018 के बताए गए हैं। पुरुषों के कैंसर की बात कहते हुए यहां बताया गया है कि पुरुषों में फेफड़ों, प्रोस्टेट ग्रंथि, आंतों, पेट, और लिवर में सबसे ज्यादा कैंसर के केस पाए जाते हैं। वहीं, महिलाओं में स्तन, आंतों, सर्विक्स, और थायरॉयड का कैंसर ज्यादा पाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *