CSK

CSK ने DC को 27 रन से हराया; धोनी-जडेजा ने 18 बॉल में जोड़े 38 रन, पथिराना को 3 विकेट

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। टीम अब प्लेऑफ से महज एक जीत दूर है। CSK ने बुधवार को मौजूदा सीजन के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स पर 27 रन की आसान जीत हासिल की।

चेपॉक में मिली इस जीत से CSK के 12 मैचों के बाद 15 अंक हो गए हैं। टीम को 2 मुकाबले और खेलने हैं। देखें पॉइंट्स टेबल
एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सके।

पहले ग्राफिक्स में देखिए मैच जिताऊ प्रदर्शन…

मैच के टार्निंग पॉइंट्स

खलील के 19वें ओवर में धोनी-जडेजा ने बनाए 21 रन पहली पारी के 19वें ओवर में खलील ने 21 रन दिए। इसी ओवर में धोनी ने 2 सिक्स और एक चौका लगाया। इससे CSK को अच्छा फिनिश मिला और टीम ने 167 का आकड़ा छू लिया। इससे पहले टीम ने 18 ओवर में 139 रन ही बनाए थे।

वार्नर बिना खाता खोले आउट दिल्ली टीम के टॉप रनस्कोर और कप्तान डेविड वार्नर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। पहले ही ओवर में दीपक चाहर ने उन्हें आउट किया। इससे पॉवरप्ले में ही दिल्ली को खराब शुरुआत मिली और पहली 12 बॉल में महज 13 रन आए।

रन रेट के कारण हारी दिल्ली, लगातार विकेट भी गंवाए

​​​​​​​​​​​​​​टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई से शिवम दुबे ने मिडिल ऑर्डर पर सबसे ज्यादा 25 रन बनाए, जबकि ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने 24 रन की पारी खेली। रायडु ने 23 रन का योगदान दिया। वहीं, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने 21-21 रन जोड़े। आखिर में धोनी ने 9 बॉल पर दो छक्कों और एक चौके से सजी पारी खेली। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने तीन विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल को दो विकेट मिले।

168 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली की शुरुआत धीमी रही। टीम ने टॉप-3 विकेट 50 रन के अंदर गंवा दिए। ऐसे में बीच में मनीष पांडेय (27 रन) और राइली रूसो (35 रन) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा, हालांकि इस साझेदारी ने विकेट ताे रोके, लेकिन तेज से रन नहीं बना सकी। इसके बावजूद ऐसा लगा रहा था कि यह जोड़ी मैच को रोमांचक बना देगी, लेकिन मनीष के बाद रूसो भी आउट हो गए। उसके बाद दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए। पथिराना ने 3 विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर को 2 विकेट मिले। देखें चेन्नई-दिल्ली मैच का स्कोरकार्ड

अब जानिए कैसे गिरे किसके विकेट…?

ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट

पहला: दीपक चाहर ने पहले ओवर की पहली बॉल पर डेविड वॉर्नर को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया।
दूसरा : तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर दीपक चाहर ने सॉल्ट को रायडु के हाथों कैच कराया।
तीसरा: चौथे ओवर की पहली बॉल पर मिचेल मार्श रनआउट हो गए।
चौथा: 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर पथिराना ने मनीष पांडेय को LBW कर दिया।
पांचवां: 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने राइली रूसो को पथिराना के हाथों कैच कराया।
छठा: 18वें ओवर की 5वीं बॉल पर पथिराना ने अक्षर को रहाणे के हाथों कैच कराया।
सातवां : 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर रिपल पटेल रनआउट हो गए।
आठवां: 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर पथिराना ने ललित यादव को बोल्ड कर दिया।

ऐसे गिरे चेन्नई के विकेट

पहला: 5वें ओवर की पहली बॉल पर अक्षर पटेल ने डेवेन कॉन्वे को LBW कर दिया।
दूसरा: 7वें ओवर की पहली बॉल पर अक्षर ने गायकवाड को अमन खान के हाथों कैच कराया।
तीसरा : 10वें ओवर की चौथी बॉल पर मोइन अली को कुलदीप यादव ने मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया।
चौथा: 12वें ओवर की पहली बॉल पर ललित यादव ने रहाणे को कॉट एंड बोल्ड किया।
पांचवां : 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल मार्श ने शिवम दुबे को वॉर्नर के हाथों कैच कराया।
छठा: 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर खलील अहमद ने अंबाती रायडु को पटेल के हाथों कैच कराया।
सातवां : 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल मार्च ने जडेजा को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।
आठवां : 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर मार्श ने धोनी को वॉर्नर के हाथों कैच कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *