Dream Girl 2 Collection Day 2: पूजा की लगी ‘लॉटरी’! 2 दिनों में 24 करोड़ झटके आयुष्‍मान की फ‍िल्‍म ने -
Dream Girl 2 Collection Day 2

Dream Girl 2 Collection Day 2: पूजा की लगी ‘लॉटरी’! 2 दिनों में 24 करोड़ झटके आयुष्‍मान की फ‍िल्‍म ने

Dream Girl 2 Collection Day 2: अब थिएटर में Dream Girl 2 फ‍िल्‍म रिलीज हो गई है। आयुष्‍मान खुराना और अनन्‍या पांडे स्‍टारर फ‍िल्‍म को दर्शकों का खूब प्‍यार मिल रहा है। आयुष्‍मान खुराना के लिए यह ना सिर्फ इस साल बल्कि कोविड के बाद पहली हिट साबित हो सकती है। फ‍िल्‍म ने ओपनिंग डे पर 10.69 करोड़ रुपये का कारोबार भारत में किया, जोकि एक अच्‍छी शुरुआत कही जा सकती है। शनिवार को ड्रीम गर्ल-2 की कमाई में 31.15 फीसदी का इजाफा देखा गया। रविवार को भी यही ट्रेंड रहा, तो फ‍िल्‍म की कमाई 3 दिनों में 40 करोड़ रुपये पर पहुंच सकती है।

क्या कहते है इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk के आँकडे

इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk के आँकडे बताते हैं कि Dream Girl 2 ने शुक्रवार को भारत में 10.69 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया। शनिवार को फ‍िल्‍म की कमाई में जंप देखने मिला और कलेक्‍शन 14.02 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस तरह फ‍िल्‍म ने दो दिनों में करीब 24.71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

हालांकि फ‍िल्‍म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। दर्शक ड्रीम गर्ल पार्ट 1 की हीरोइन नुसरत भरूचा को मिस कर रहे हैं। इसके बावजूद सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है, क्‍योंकि लोग पूजा के किरदार में आयुष्‍मान खुराना को देखना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि वही फ‍िल्‍म के हीरो और हीरोइन हैं।

जानिए Dream Girl 2 के रिस्पॉंस के बारे में

Dream Girl 2 को मिल रहे अच्‍छे रेस्‍पॉन्‍स का असर बॉक्‍स ऑफ‍िस पर झंडे गाड़ चुकी फ‍िल्‍म Gaddar 2 पर भी हुआ है। कहा जा रहा है कि सनी देओल की फ‍िल्‍म की कमाई में कमी आ सकती है, जो अबतक 400 करोड़ रुपये से ऊपर का कलेक्‍शन भारत में कर चुकी है।

बहरहाल, Sacnilk ने अनुमान लगाया है कि आयुष्‍मान की फ‍िल्‍म रविवार को भारत में 16 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। इस तरह तीन दिनों में फ‍िल्‍म की कुल कमाई 40 करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह फ‍िल्‍म भी 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *