Dream Girl 2 Collection: ‘पूजा’ के आगे फीका पड़ा ‘तारा सिंह’! ड्रीम गर्ल 2 ने मंगलवार को गदर 2 से ज्‍यादा कमाए -
Dream Girl 2 Collection

Dream Girl 2 Collection: ‘पूजा’ के आगे फीका पड़ा ‘तारा सिंह’! ड्रीम गर्ल 2 ने मंगलवार को गदर 2 से ज्‍यादा कमाए

पूजा’ के किरदार में बॉक्‍स ऑफ‍िस पर सुर्खियां बटोर रहे अभिनेता आयुष्‍मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) वीकडेज में भी अच्‍छी कमाई कर रही है। यह फ‍िल्‍म भारत में 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर गई है। रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए, तो मंगलवार को भारत में आयुष्‍मान की फ‍िल्‍म ने सनी देओल की गदर-2 को से ज्‍यादा कमाई की है। यानी मंगलवार के कलेक्‍शन के मामले में ड्रीम गर्ल 2 सनी की फ‍िल्‍म गदर 2 से आगे रही।

*जानिए क्या कहा इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk ने *

इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk ने बताया है कि Dream Girl 2 ने मंगलवार को भारत में 5.87 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फ‍िल्‍म की कुल कमाई 5 दिनों में 52 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वहीं, सनी देओल और अमीषा पटेल स्‍टारर गदर-2 ने मंगलवार को भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 5.1 करोड़ रुपये कमाए,जोकि आयुष्‍मान की फ‍िल्‍म से कम हैं।

हालांकि गदर-2 की कमाई 465.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। यह फ‍िल्‍म ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर बन गई है। गदर-2 ने बरसों पहले आई गदर-एक प्रेम कथा की तरह ही इतिहास रचा है। 19 दिन बाद भी फ‍िल्‍म देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।

आयुष्‍मान की फ‍िल्‍म ड्रीम गर्ल-2 पर गदर का इम्‍पैक्‍ट होता हुआ नहीं दिख रहा

आयुष्‍मान की फ‍िल्‍म ड्रीम गर्ल-2 पर गदर का इम्‍पैक्‍ट होता हुआ नहीं दिख रहा। फ‍िल्‍म ने रिलीज डे के दिन 10.69 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। शनिवार को इसने 14.02 करोड़ और रविवार को 16 करोड़ रुपये भारत में बटोरे। सोमवार को फ‍िल्‍म की कमाई 5.42 करोड़ हुई, जोकि मंगलवार को बढ़कर 5.87 करोड़ रुपये हो गई। ड्रीम गर्ल का पहला पार्ट साल 2019 में रिलीज हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार उस फ‍िल्‍म ने रिकॉर्ड 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फ‍िल्‍म आयुष्‍मान के अलावा नुसरत भरूचा भी थीं। सेकंड पार्ट में उनकी जगह अनन्‍या पांडे ने ली है।

फ‍िल्‍म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। इसके बावजूद सिनेमाघरों में लोग उमड़ रहे हैं, क्‍योंकि वो पूजा के किरदार में आयुष्‍मान खुराना को देखना चाहते हैं। उन्‍हीं को फ‍िल्‍म का हीरो और हीरोइन बताया जा रहा है। गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *