ENG vs AFG: 'दिल्ली सच में दिल वालों की है', राशिद खान ने कुछ इस तरह भारतीय फैंस का अदा किया शुक्रिया -
ENG vs AFG

ENG vs AFG: ‘दिल्ली सच में दिल वालों की है’, राशिद खान ने कुछ इस तरह भारतीय फैंस का अदा किया शुक्रिया

ENG vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा किया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय फैंस अफगानिस्तान को सपोर्ट करते नजर आए थे। यही कारण है राशिद ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय फैंस को याद किया है।

जानिए क्या कहना है राशिद का

राशिद ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘दिल्ली सच में दिल वालों की है। हमें सपोर्ट करने के लिए और पूरे गेम के दौरान हमें प्रोत्साहित करने के लिए स्टेडियम में मौजूद सभी क्रिकेट फैंस का बहुत-बहुत शुक्रिया। दुनियाभर में हमारे सपोटर्स को उनके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर कर डाला था।अफगानिस्तान ने अपने से कहीं ज्यादा मजबूत इंग्लैंड को 69 रन से पटखनी दे डाली थी। सबसे पहले तो अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 284 रन का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया और फिर बाद में एक से एक धाकड़ बल्लेबाजों से भरी हुई इंग्लिश टीम को महज 215 रन पर समेट दिया।

अफगानिस्तान के हर खिलाड़ी ने दिया 100%

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मुजीब उर रहमान इस मुकाबले के ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुने गए. उन्होंने बल्लेबाजी में 16 गेंद पर 28 रन जड़े थे और फिर गेंदबाजी में 51 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए थे। उनके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने अफगानिस्तान के लिए 57 गेंद पर ताबड़तोड़ 80 रन की पारी खेली थी।विकेटकीपर इकराम ने भी 58 रन बनाए थे। गेंदबाजी में मुजीब के साथ ही राशिद ने भी तीन विकेट निकाले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *