Fighter' से ऋतिक रोशन के फर्स्ट लुक पर बरसे फैंस, टॉप क्रूज की मूवी से की तुलना, बोले- टॉप गन का इंडियन वर्जन.. -
Fighter

Fighter’ से ऋतिक रोशन के फर्स्ट लुक पर बरसे फैंस, टॉप क्रूज की मूवी से की तुलना, बोले- टॉप गन का इंडियन वर्जन..

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी अगली फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) से अपने किरदार की एक नई झलक दिखाकर फैंस को रोमांचित कर दिया है. इस फिल्म से ऋतिक रोशन का यह पहला लुक है. फोटो में, ऋतिक को सैनिक की यूनिफॉर्म में देखा जा सकता है. उन्होंने बगल में खड़े फाइटर जेट पर हाथ रखा हुआ है. वे कैमरे की ओर पीठ करके खड़े हैं और एयरक्राफ्ट को देख रहे है।

Hrithik रोशन ने फोटो के साथ दिए कैप्शन में फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) की रिलीज डेट का जिक्र किया है

Hrithik Roshan ने फोटो के साथ दिए कैप्शन में फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज डेट का जिक्र किया है। वे लिखते हैं, ‘फाइटर, 25 जनवरी 2024 और ‘फाइटर’ रिलीज होने में 7 महीने बाकी हैं.’ एक्टर के फैंस ने जब यह फोटो देखी, तो उन्होंने ‘Fighter’ की टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉप गन: मैवरिक’ से तुलना कर डाली. एक यूजर लिखता है, ‘टॉप गन की कॉपी, बॉलीवुड का चिरपरिचित अंदाज.’ दूसरा यूजर बोला, ‘क्या टॉप गन की रीमेक है?’ तीसरा यूजर कहता है, ‘सस्ता टॉप गन.’ चौथा यूजर कहता है, ‘टॉप गन मैवरिक का इंडियन वर्जन है क्या?’

ऋतिक रोशन के लुक और अंदाज की कई लोगों ने तारीफ भी की है

ऋतिक रोशन के लुक और अंदाज की कई लोगों ने तारीफ भी की है. एक यूजर कहता है, ‘आइए, इंडियन सुपरहीरो ऋतिक रोशन का हौंसला बढ़ाएं.’ दूसरा यूजर कहता है, ‘और इंतजार नहीं होता. 7 महीने बाद रोंगटे खड़े होने वाले हैं.’ ‘Fighter’ को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है. फिल्म में दीपिका पादुकोण उनके अपोजिट नजर आएंगी. अनिल कपूर भी खास रोल में हैं. इसके अलावा, ऋतिक के पास ‘वॉर 2’ है, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी हैं. इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा होना अभी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *