Farzi OTT Release: Shahid Kapoor क्यों बना रहे नकली नोट! इस OTT पर देखें वेब सीरीज Farzi
बॉलीवुड एक्टर Shahid Kapoor इन दिनों अपनी वेब सीरीज फर्जी (Farzi) को लेकर चर्चा में हैं
बॉलीवुड एक्टर Shahid Kapoor इन दिनों अपनी वेब सीरीज फर्जी (Farzi) को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। सीरीज का टीजर मेकर्स की ओर से काफी समय पहले ही लॉन्च कर दिया गया था जिसके बाद से फैंस को इसके ओटीटी पर आने का इंतजार था, जो कि अब खत्म हो गया है। सीरीज के साथ शाहिद ओटीटी डेब्यु करने जा रहे हैं, ऐसे में सीरीज से उनके फैंस को बहुत उम्मीदें भी होंगी। हम आपको बताते हैं कि आप Farzi वेब सीरीज को किस OTT पर कैसे देख सकते हैं।
Shahid Kapoor की पहली वेब सीरीज Farzi को ओटीटी (OTT) प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज की रिलीज डेट 10 फरवरी थी, लेकिन एमेजॉन ने इसे एक दिन पहले यानि कि 9 फरवरी को ही रिलीज कर दिया। सीरीज में 8 एपिसोड हैं और आप इसे Amazon Prime Video पर सब्सक्रिप्शन के माध्यम से देख सकते हैं। सीरीज को ‘द फैमिली मैन’ फेम राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने बनाया है। फर्जी वेब सीरीज में शाहिद के साथ विजय सेतुपति, राशी खन्ना, के के मेनन, रेजिना कैसेंड्रा, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर जाकिर हुसैन, और कुब्रा सैत भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फर्जी का टीजर काफी समय पहले ही रिलीज कर दिया गया था।
सीरीज की कहानी एक आर्टिस्ट सनी के बारे में है
सीरीज की कहानी एक आर्टिस्ट सनी के बारे में है। सनी के नाना (अमोल पालेकर) एक प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं, जिसका नाम क्रांति है, जो कि लगभग बंद होने के कगार पर आ चुकी है। इस प्रेस को बंद होने से बचाने के लिए उसमें नकली नोट छापने का विचार आता है। चूंकि सनी एक आर्टिस्ट है इसलिए उसकी नकली नोट छापने की कला ऐसी है कि नकली नोट असली के बेहद करीब उभर कर आता है और असली-नकली में भेद करना बेहद मुश्किल मालूम लगता है। सनी इस बात से अनजान है कि जो काम उसने अपने नाना की प्रिंटिंग प्रेस को बचाने के लिए शुरू किया था, वह उसमें इस कदर धंस जाएगा जिससे उसे निकलना बहुत भारी पड़ने वाला है। सीरीज में उनके दोस्त फिरोज का किरदार भुवन अरोड़ा ने निभाया है। सनी की दुनिया उसके नाना और उसका दोस्त फिरोज ही हैं। आठ एपिसोड्स की इस सीरीज में सनी एक आर्टिस्ट के तौर पर अपनी क्षमताओं को भी पहचानता है और दुनिया के बारे में उसका जो नजरिया है, वो भी और ज्यादा गहराई में जाता है।
Shahid Kapoor बॉलीवुड के जाने माने कलाकार हैं और कई हिट फिल्में अब तक दे चुके हैं। उनकी कई फिल्में ऐसी हैं, जिसमें उनके किरदार को आज भी याद किया जाता है। फिर चाहें वो फिल्म ‘हैदर’ हो, ‘जब वी मेट’ हो या ‘कबीर सिंह’, उनकी एक्टिंग के लोग कायल हैं। पिछली बार वो फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आए थे। शाहिद वेब सीरीज ‘फर्जी’ से फिर से चर्चा में आ गए हैं। अब देखना होग कि वेब सीरीज फर्जी के साथ ओटीटी पर वह क्या कमाल कर पाते हैं।