चिली में एक साथ मिले 4 विशाल शिकारी Dinosaurs के जीवाश्‍म,लोग जानकर हुए हैरान -
Fossils of 4 giant predatory dinosaurs found together in Chile

चिली में एक साथ मिले 4 विशाल शिकारी Dinosaurs के जीवाश्‍म,लोग जानकर हुए हैरान

सेंटियागो: धरती पर करोड़ों साल पहले राज करने वाले विशाल Dinosaurs के 4 अवशेष लैटिन अमेरिकी देश चिली में मिले हैं। इसमें एक मेगारैप्‍टर भी शामिल है। ये अवशेष ऐसी घाटी में मिले हैं जहां जाना बहुत ही कठिन है। शोधकर्ताओं ने बुधवार को बताया कि दक्षिणी चिली के लास चिनास घाटी के पास केरो गुइडो में ये जीवाश्‍म मिले हैं। यह इलाका आर्जेंटीना की सीमा के बेहद करीब है। ये जीवाश्‍म साल 2021 में मिले थे और उन्‍हें प्रयोगशाला में भेजा गया था। अब जांच के बाद वैज्ञानिकों ने इन्‍हें डायनासोर का बताया है।

ऐसा पहली बार हुआ है जब इस इलाके में Dinosaurs के अवशेष मिले हैं। चिली की लास चिनास घाटी कई तरह के जीवाश्‍म के लिए जानी जाती है। चिली के शोधकर्ता टीम के डायरेक्‍टर मार्सेलो लेप्‍पे ने बताया कि यहां पहले भी कई तरह की खोज हो चुकी है। उन्‍होंने यूनिवर्सिटी ऑफ चिली और यूनिवर्सिटी टेक्‍सास के साथ समझौता किया है। इन जीवाश्‍म की पहचान हो पाई है, उनमें डायनासोर के दांत और हड्ड‍ियों के टुकड़े शामिल हैं। इन Dinosaurs में एक मेगारैप्‍टर भी है।

दांतों की वजह से वैज्ञानिक कर पाए पहचान

यह मेगारैप्‍टर बहुत ही खतरनाक माने जाते थे। ये मांसाहारी होते थे और उनके पंजे और छोटे-छोटे दांत होते थे। शोध के मुताबिक यह शिकार करने में बहुत ही माहिर माना जाता था। धरती पर ये 6.6 करोड़ से लेकर 7.5 करोड़ साल पहले पाए जाते थे जो क्रेटसेस काल का अंतिम समय था। इनके दांतों की वजह से वैज्ञानिक उनकी आसानी से पहचान कर पाए। इसके अलावा वैज्ञानिकों को दो चिड़‍ियों के भी जीवाश्‍म इस जगह से मिले हैं। ये पक्षी आज पाई जाने वाली च‍िड़‍िया के पूर्वज हैं।

वैज्ञानिकों की यह खोज प्रतिष्ठित जर्नल ऑफ साउथ अमेरिकन अर्थ साइंसेज में प्रकाशित हुए हैं। बता दें कि पिछले दिनों एक नए अध्‍ययन में खुलासा हुआ था कि Dinosaurs की कम से कम एक प्रजाति पानी में तैरने में समर्थ थी। यह बत्‍तख की तरह से पानी में तैरता था और गोता लगाकर अपने शिकार को दबोच लेता था। इसका खुलासा दक्षिण कोरिया की सोल नैशनल यूनिवर्सिटी और मंगोलिया के वैज्ञानिकों ने किया था। ये Dinosaurs मंगोलिया में पाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *