Bhopal Vande Bharat Express

यूपी के लोगों के लिए गुड न्यूज, Bhopal Vande Bharat Express का यूपी में स्टॉपेज, जानें किराया और रूट की पूरी जानकारी

देश को एक के बाद एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सौगात के रूप में अलग-अलग राज्यों को सौंपी जा रही हैं। अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से देश की कैपिटल दिल्ली का सफर आसान करने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (Bhopal Vande Bharat Express) की शुरुआत होने जा रही है. एक अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही भारत को अपनी 11वीं वंदे भारत ट्रेन मिल जाएगी. इस ट्रेन का नियमित संचालन तीन अप्रैल से होगा।

उत्तर प्रदेश के लोगों को भी सहूलियत

Bhopal Vande Bharat Express के शुरू होने से भोपाल से दिल्ली तक की 708 किलोमीटर की दूरी न महज 7 घंटे 45 मिनट में पूरा हो जाएगी. इतना ही नहीं इस ट्रेन के चलने से उत्तर प्रदेश के लोगों को भी फायदा होगा। आगरा, ग्वालियर और झांसी के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. लोग वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठकर लंबी दूरी को कम समय में पूरा कर पाएंगे।

यूपी में पहला स्टॉप झांसी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होने के बाद इस ट्रेन का पहला स्टॉप झांसी होगा और फिर दूसरा ग्वालियर।इसके बाद आगरा में ये ट्रेन पांच मिनट रुकेगी. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन पर इस सफर की समाप्ति होगी।

झांसी के बाद आगरा में स्टॉपेज

भोपाल से दिल्ली के बीच शुरू होने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपजे पहले सिर्फ आगरा में था।लेकिन ग्वालियर और झांसी में भी इसके पड़ाव की मांग की जाने लगी।इसके बाद रेल मंत्रालय ने झांसी और ग्वालियर में स्टॉपेज की सुविधा दे दी है।

Bhopal Vande Bharat Express 1.50 घंटे में आगरा से दिल्ली पहुंचेगी

भोपाल से चलकर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हर दिन (शनिवार को छोड़ कर) दोपहर 11.40 बजे छावनी स्टेशन पहुंचेगी. पांच मिनट के ठहराव के बाद दिल्ली के लिए रवाना होगी. वंदे भारत 1.50 घंटे में आगरा से दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से वापसी में यह ट्रेन शाम 4.45 बजे आगरा पहुंचेगी।

तीन अप्रैल से नियमित संचालन

इस ट्रेन का नियमित संचालन तीन अप्रैल से होगा. सीट के लिए बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी. शनिवार को ये ट्रेन भोपाल से चलकर रात आठ बजे आगरा छावनी स्टेशन पर पहुंचेगी। इस अवसर पर छावनी स्टेशन पर कार्यक्रम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *