Hera Pheri 3: हेरा फेरी-3 की कहानी से उठा पर्दा! परेश रावल ने कहा- अबकी बार होगी इंटरनेशनल ... -
Hera Pheri 3

Hera Pheri 3: हेरा फेरी-3 की कहानी से उठा पर्दा! परेश रावल ने कहा- अबकी बार होगी इंटरनेशनल …

Hera Pheri 3 Update: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ का तीसरा भाग इन दिनों खूब चर्चा में है। दरअसल इस सीक्वल को लेकर पिछले कई महीने से चर्चा गर्म है। जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तब से ही इस बात पर विवाद चला रहा है कि फिल्म में अक्षय कुमार राजू के किरदार में होंगे या नहीं। लेकिन अब फिल्म का टीजर शूट होने की खबर भी आ चुकी है जिसमें Hera Pheri 3 में अक्षय कुमार की मौजूदगी भी कंफर्म हो चुकी है। इतना ही नहीं, इन तीनों की तिकड़ी फिल्म में अब क्या धमाल करने वाली है, इस बात से परेश रावल ने पर्दा उठा दिया है। आइए आपको हेरा फेरी 3 लेटेस्ट अपडेट से रूबरू करवाते हैं।

हेरा-फेरी 3 में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की वही पुरानी तिकड़ी नजर आने वाली है

हेरा-फेरी 3 में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की वही पुरानी तिकड़ी नजर आने वाली है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इतना ही नहीं, पिछले दिनों जब खबर आई थी कि अक्षय कुमार की जगह फिल्म में राजू का रोल कार्तिक आर्यन को दिया जा रहा है, तब फैंस नाराज हो गए थे और अक्षय कुमार की फिल्म में वापसी की मांग करने लगे थे जिसका असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला था। लेकिन अब कंफर्म है कि फिल्म में अक्षय कुमार भी होंगे और हाल ही वे इसका टीजर शूट करने पहुंचे थे जहां तीनों मेन कैरेक्टर्स एक साथ एक फ्रेम में दिखाई दिए थे। इस बीच परेश रावल ने हेरा फेरी 3 की स्टोरी (Story of Hera Pheri 3) से पर्दा उठा दिया है।

Hera Pheri 3 की स्टोरी के बारे में परेश रावल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है

Hera Pheri 3 की स्टोरी के बारे में परेश रावल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। एक्टर ने मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि इस बार तीनों किरादर विदेश में एक स्कैम में फंसने वाले हैं। खबर है कि कार्तिक आर्यन अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। परेश रावल ने कहा है कि पहले अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन दोनों ही इस फिल्म में काम करने वाले थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि फिल्म में राजू, श्याम और बाबू भैया का किरदार वे तीनों ही निभाते नजर आएंगे और इस बार वह विदेशों में हेरा-फेरी करते नजर आएंगे।

एक्टर ने आगे बताते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग तीन महीने के अंदर शुरू होने वाली है। शुरुआत में फिल्म मुंबई में शूट होगी। उसके बाद इसकी कहानी कैरेक्टर्स को विदेशों में ले जाती है। जहां पर अबू धाबी, दुबई और लॉस एंजिलिस में स्टोरी आगे बढ़ती है। यानि कि तीनों लोग इस बार दुनियाभर में हेरा-फेरी करते नजर आएंगे। हेरा फेरी 3 का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे, ऐसा कहा जा रहा है। इससे पहले वे हाउसफुल 4, बच्चन पांडे के लिए भी हाथ आजमा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *