बिना डॉक्टरी सलाह के पीते है Cough syrup तो हो जाएं सावधान -
If you drink cough syrup without medical advice

बिना डॉक्टरी सलाह के पीते है Cough syrup तो हो जाएं सावधान

WHO ने भारत की मैडन फार्मास्युटिकल्स कंपनी को कफ एंड कोल्ड सिरप को लेकर चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी अफ्रीकी देश गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के बाद दी गई है। ये बच्चे Cough syrup पी रहे थे। ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल होगा कि हम जो कफ सिरप पीते हैं, वो कितनी सुरक्षित है

खांसी दो तरह की होती है

सूखी और बलगम वाली। दोनों का इलाज और दवाई अलग है। लोग जाते हैं अपने मन से मेडिकल से दवाई लेकर खाते हैं। इससे तबीयत ज्यादा बिगड़ती है। उसके बाद वे डॉक्टर के पास जाते हैं। याद रखें कि दवाई सही मात्रा में ली जाए, तो साइड इफेक्ट के चांस भी कम होते हैं।

Cough syrup में ये कॉम्बिनेशन हैं खतरनाक, नाम पढ़ लें और याद रखें

गाम्बिया में हुए मामले के बाद WHO ने रिपोर्ट में कहा कि Cough syrup में डाई एथिलीन ग्लाइकोल(diethylene glycol) और इथिलीन ग्लाइकोल (ethylene glycol) की इतनी मात्रा है कि ये इंसानों के लिए जानलेवा हो सकती है। दरअसल, इन कंपाउंड की वजह से भारत में भी 33 लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन इन कंपाउंड पर बैन नहीं लगाया गया है।

कोडीन वाले Cough syrup इस तरह आपको नुकसान पहुंचाएगी

शरीर में बार-बार कोडीन जाने से यह धीमा जहर यानी स्लो पॉइजन जैसा काम करने लगता है।
कोडीन की लत लगने के बाद जैसे ही आप छोड़ने की कोशिश करेंगे, तो इसकी वजह से एंग्जायटी, डिप्रेशन, लगातार नींद आना, भूख न लगना, पेट दर्द होना और वेट लॉस जैसी प्रॉब्लम होगी।
अचानक शरीर को कोडीन सप्लाई मिलनी बंद हो जाए, तो ये जानलेवा हो सकता है। इसके नशे को दूर करने के लिए रिहैब सेंटर जाने की नौबत आ सकती है।

कोडीन को बैन करने की मांग उठी थी

नार्थ-ईस्ट, पश्चिम बंगाल और बिहार में कोडीन बेस्ड Cough syrup को सबसे ज्यादा लोग नशे के तौर पर लेते हैं. मार्च 2016 में सरकार ने 350 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाइयों को गैर-जरूरी मानते हुए बैन लगाया था. इनमें कोरेक्स और फेंसिड्रिल Cough syrup भी शामिल थी.

इसके अलावा ये कॉम्बिनेशन भी डेंजरेस हैं

कोडीन + क्लोरफेनिरामाइन
कोडीन +क्लोरफेनिरामाइन + मेथेनॉल
कोडीन + ट्राइप्रोलिडीन
फोलकोडीन या फोलकोडाइन
प्रोमेथाजिन
इन कॉम्बिनेशन की दवाएं अलग-अलग नामों से अभी भी मार्केट में उपलब्ध हैं। जैसे- कोरेक्स टी, फेंसिड्रिल, टोस्सेक्स, एस्कोरिल सी, कोडिस्टार, प्लेनोकफ और टेडीकॉफ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *