Indian Railway: पीएम ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना, बनारस समेत पूर्वांचल के इन स्टेशनों का होगा कायाकल्प -
Indian Railway

Indian Railway: पीएम ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना, बनारस समेत पूर्वांचल के इन स्टेशनों का होगा कायाकल्प

Indian Railway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च किया। उन्होंने इस योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र तीन स्टेशन (बनारस, वाराणसी सिटी और काशी) समेत पूर्वांचल के 10 से ज्यादा रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं।

रविवार सुबह कायाकल्प होने वाले सभी स्टोशनों पर विकास परियोजना का पीएम मोदी ने वर्चुअल रूप से शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित भव्य कार्यक्रम में वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। वाराणसी के अलावा भदोही, दिलदारनगर, आजमगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली आदि जिलों के रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

शहर की ब्रांडिग करेंगे बनारस समेत तीन स्टेशन

पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन, वाराणसी सिटी और उत्तर रेलवे के काशी स्टेशन पर विकास कार्यों का पीएम मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत भारत योजना के तरत यह स्टेशन शहर की ब्रांडिंग करेंगे। इन स्टेशनों पर स्थानीय विरासत और कला संस्कृति की झलक दिखेगी। हर स्टेशन पर प्राचीन विरासत को संजोया जाएगा। सुबह सवा 11 बजे पीएम ने रिमोट के जरिए शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी स्टेशनों पर बड़ी बड़ी एलईडी स्क्रीन के जरिए भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को देखा।

बनारस स्टेशन पर भाजपा काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम शेख रहमान आदि मौजूद रहे। उधर, सिटी स्टेशन पर राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल आदि रहे।
विज्ञापन

विंध्याचल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास

देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और शिलान्यास कार्यक्रम के तहत रविवार को पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विंध्याचल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल वह अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया गया। सांसद अनुप्रिया पटेल, राज्यसभा सांसद राम सकल, एमएलसी विनीत सिंह, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, जिला पंचायत सदस्य राजू कनौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी , डीआरएम हिमांशू बडोनी आदि मौजूद रहे।

62.60 करोड़ से संवरेंगे सोनांचल के दो रेलवे स्टेशन

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सोनभद्र जिले के चोपन और रेणुकूट रेलवे स्टेशनों पर होने वाले कार्यों का रविवार को शिलान्यास हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से दोनों स्टेशनों पर आधुनिकीकरण के कार्यों की शुरुआत कराई। योजना के तहत चोपन रेलवे स्टेशन पर 30.90 करोड़ और रेणुकूट में 31.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस धनराशि से दोनों स्टेशन पर अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रेवलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं सहित कायाकल्प के अन्य कार्य होंगे।

चोपन रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम में सांसद पकौड़ी लाल कोल, सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, चेयरमैन उस्मान अली सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं रेणुकूट में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड सहित अन्य पार्टी नेता, जनप्रतिनिधि और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *