Know what are the equations to reach the World Cup semi-finals

जानिए World Cup semi-finals में पहुंचने के क्या हैं समीकरण; Pakistan क्या अब भी पहुंच सकता है अंतिम चार में

T-20 वर्ल्ड कप में उलटफेर का सिलसिला जारी है

T-20 वर्ल्ड कप में उलटफेर का सिलसिला जारी है। गुरुवार को पाकिस्तान की टीम को जिम्बाब्वे जैसे कमजोर माने जा रहे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। यह पाकिस्तान की दो मैचों में लगातार दूसरी हार है। इस नतीजे के साथ सुपर-12 के ग्रुप-2 में World Cup semi-finals की रेस पूरी तरह खुल चुकी है।

भारत, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे में से किन्हीं दो टीमों की अंतिम-4 में एंट्री की संभावना बढ़ गई है। हालांकि, अब भी पाकिस्तान की टीम रेस से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है। इस स्टोरी में हम जानेंगे कि ग्रुप-2 में किस टीम की कैसी स्थिति है और नॉकआउट राउंड में पहुंचने के लिए उन्हें क्या करना होगा।

दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा टूर्नामेंट में एक जीत हासिल की है. वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका मैच रद्द हो गया था. इस प्रकार अंकतालिका में उनके तीन अंक (+5.200) हैं. तीसरे स्थान पर जिम्बाब्वे की टीम स्थित है. जिम्बाब्वे को पाकिस्तान के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत मिली है, जबकि अफ्रीका के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद एक अंक प्राप्त हुए थे. लेकिन रन औसत की आधार पर वह अफ्रीका से पीछे है. टीम के तीन अंक (+0.050) हैं।

चौथे स्थान पर दो अंको (-2.375) के साथ बांग्लादेश, पांचवें और छठवें स्थान पर क्रमशः पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टीम काबिज है. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को अपने दोनों मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

क्या पाकिस्तान अब भी पहुंच सकता है World Cup semi-finals में?

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल (World Cup semi-finals) की रेस में पाकिस्तान की टीम अब भी बनी हुई है. बस उसे उम्दा खेल और लक की जरूरत है. ग्रीन टीम को अभी तीन मुकाबले खेलने हैं. इन मुकाबलों में उन्हें जीत के साथ-साथ अपने रन औसत भी सुधारने होंगे. वहीं उन्हें भारत और दक्षिण अफ्रीका की हार पर भी नजर रखनी होगी।

अफ्रीका अपने दो मुकाबले जीतता है तो वह आसानी से World Cup semi-finals में प्रवेश कर जाएगा. वहीं भारतीय टीम भी दो जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. मौजूदा रेस में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीम भी बनी हुई है. मगर इन दोनों टीमों के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए नहीं लगता कि वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर पाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *