लखनऊ के पिच क्यूरेटर को हटाया! अब IPL के लिए नए सिरे से तैयार होगी विकेट -
Lucknow's pitch curator removed

लखनऊ के पिच क्यूरेटर को हटाया! अब IPL के लिए नए सिरे से तैयार होगी विकेट

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (29 जनवरी) को लखनऊ (Lucknow) में खेला गया था।यहां के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम पर हुए इस मुकाबले में बल्लेबाज बमुश्किल रन बना पा रहे थे।हालत यह थी कि पूरे मैच में एक छक्का तक नहीं लग पाया था।यहां कीवी टीम 100 रन के टारगेट को भी लगभग डिफेंड करने की कगार पर पहुंच गई थी। यहां टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के हिसाब से विकेट तैयार नहीं करने पर अब पिच क्यूरेटर पर गाज गिरने की खबर है।

जानिए मीडिया रिपोर्टस का दावा

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लखनऊ टी20 के ठीक बाद एकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर की छुट्टी कर दी गई है।यह भी कहा जा रहा है कि अब IPL के लिए यहां नए सिरे से पिच तैयार की जाएगी।गौरतलब है कि यह मैदान लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड है, ऐसे में यहां कम से कम IPL के 7 मैच खेले जाने तय है।महिला प्रीमियर लीग की लखनऊ फ्रेंचाइजी का भी यही होम ग्राउंड रहने वाला है।

जैसे-तैस 100 रन का टारगेट हासिल कर पाई थी टीम इंडिया
लखनऊ टी20 में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 99 रन बना सकी थी।जवाब में भारतीय टीम भी जैसे-तैसे टारगेट हासिल कर पाई थी।भारतीय टीम ने एक गेंद बाकी रहते मैच जीता था. सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज यहां चौके-छक्के तो दूर सिंगल रन तक नहीं चुरा पा रहे थ।

हार्दिक बोले थे- अच्छी पिचें होनी चाहिए

मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा था कि यह पिच हैरान कर देने वाली थी और हमें बेहतर पिचें तैयार करने पर ध्यान देना चाहिए।कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने भी कहा था कि यह पिच चौंकाने वाली रही, यहां 120 का लक्ष्य भी सुरक्षित होता।कमेंटेटर गौतम गंभीर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने भी कॉमेंट्री के दौरान कहा था कि यह एक सब-स्टैंडर्ड विकेट है, यह एक टी20 विकेट बिल्कुल नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *