अस्पताल जाने के बहाने Meena Kumari ने कमाल अमरोही संग किया था निकाह, तीन बच्चों के बाप को बनाया था पति -
Meena Kumari And Kamal Amrohi Love Story

अस्पताल जाने के बहाने Meena Kumari ने कमाल अमरोही संग किया था निकाह, तीन बच्चों के बाप को बनाया था पति

Meena Kumari And Kamal Amrohi Love Story: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरआत चार साल की उम्र में की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1939 में आई फिल्म ‘फेदर फेस’ से की थी। इसके बाद वह ‘अधूरी कहानी’, ‘पूजा’ और ‘एक ही फूल’ समेत कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं। ट्रेजेडी क्वीन के नाम से मशहूर Meena Kumari अपनी प्रोफेशनल जिंदगी से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती थीं। क्योंकि 18 साल की मीना कुमारी का नाम 31 साल के मशहूर लेखक कमाल अमरोही (Kamal Amrohi) के साथ जुड़ गया था।

मीना कुमारी दो बार शादी कर चुके कमाल अमरोही को अपना दिल दे बैठी थीं। मीना कुमारी और कमाल अमरोही की पहली मुलाकात फिल्म ‘अनारकली’ के सेट पर हुई थी। हालांकि यह फिल्म अधूरी रह गई क्योंकि इस मेकर्स इस फिल्म का बजट कम रखना चाहते थे और यह बात कमाल को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। ‘

अनारकली’ की शूटिंग के दिनों में ही मीना कुमारी एक सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं, जिसके बाद मीना कुमारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो मीना कुमारी कमाल अमरोही को चाहने लगी थीं।

ऐसे में जब मीना को कमाल देखने के लिए अस्पताल पहुंचे तो मीना की छोटी बहन ने बताया कि वह जूस नहीं पी रही हैं, हालांकि कमाल को देखते ही मीना कुमारी फटाफट से जूस पी गई थीं, इसके बाद कमाल मीना से मिलने के लिए हर दिन अस्पताल आने लगे और धीरे-धीरे दोनों का यह रिश्ता प्यार में तब्दील हो गया। Also Read – संजय दत्त सहित इन स्टार्स ने शराब की लत के चलते चौपट कर लिया था अपना करियर, देखें लिस्ट

Meena Kumari And Kamal Amrohi ने छिपकर किया था निकाह

मीना कुमारी के माता-पिता कमाल अमरोही संग उनके रिश्ते के खिलाफ थे। क्योंकि कमाल अमरोही पहले से ही दो शादियां कर चुके थे और उनके तीन बच्चे थे। ऐसे में कमाल संग मीना का रिश्ता उनके पिता को रास नहीं आया लेकिन बावजूद इसके मीना कुमारी ने चोरी- छिपे कमाल अमरोही संग निकाह किया। रिपोर्ट्स की मानें तो मीना कुमारी को उनकी बहन के साथ पिता ने एक मसाज क्लीनिक पर छोड़ा था, पिता के छोड़ने के बाद दोनों बहनें दो घंटे के लिए कमाल अमरोही के पास पहुंच गईं, यहां पर काजी ने पहले सुन्नी रिवायत से और फिर शिया रिवायत से दोनों का निकाह करवाया। हालांकि इस शादी की किसी को भनक तक नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *