Mumbai News: पीएम मोदी शुक्रवार को करेंगे मुंबई का दौरा, दो Vande Bharat Train को दिखाएंगे हरी झंडी
Mumbai Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (10 फरवरी) को मुंबई (Mumbai) के दौरे पर जा रहे हैं।इस दौरान प्रधानमंत्री महाराष्ट्र (Maharashtra) और खासकर मुंबई के लोगों को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे. ये दोनों नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सीएसएमटी (CSMT) से सोलापुर और सीएसएमटी से साईंनगर-शिरडी के बीच में चलाई जाएंगी।इन ट्रेनों के शुरू होने के साथ ही महाराष्ट्र देश में पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां एक ही राज्य के दो अलग-अलग शहरों के बीच Vande Bharat Train चलाई जाएंगी।
पीएम मोदी की ओर से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद मुंबई से कुल 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेंगी और महाराष्ट्र में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल संख्या 4 हो जाएगी।मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन देश की नौवीं Vande Bharat Train होगी। नई वर्ल्ड क्लास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई और सोलापुर के बीच संपर्क को बेहतर करेगी और सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, सोलापुर के पास पंढरपुर और पुणे के पास आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों को जोड़ेगी।
मुंबई को मिलेंगी दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत ट्रेन दसवीं वंदे भारत ट्रेन होगी. ये महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों जैसे नासिक, त्र्यंबकेश्वर, साईंनगर शिरडी, शनि सिंगणापुर के लिए और बेहतर संपर्क मुहैया करेगा. इन दोनों Vande Bharat Trains की खास बात ये होगी कि दोनों ट्रेनों में पार्किंग ब्रेक लगाए गए हैं जो ट्रेन को ग्रेडिएंट पर लुढ़कने से रोकेंगे।
ये दोनों ट्रेनें शिरडी और सोलापुर के बीच दो दुर्गम घाटों से बिना बैंकर लोकोमोटिव के सहायता गुजरेंगी. लगभग 25 किमी लंबा भोर घाट कर्जत और खंडाला स्टेशनों के बीच (सोलापुर के रास्ते में) फैला हुआ है जबकि 14 किमी लंबा थल घाट कसारा और इगतपुरी खंडों के बीच (सीएसटी से शिरडी के बीच में) फैला हुआ है।
सीएसएमटी से साईंनगर शिरडी 5.30 घंटे में
वंदे भारत एक्सप्रेस से सीएसएमटी से साईंनगर शिरडी की 340 किलोमीटर की दूरी लगभग 5.30 घंटे में पूरी की जाएगी. इस दौरान ट्रेन दादर, ठाणे, कसारा, नाशिकरोड और साईंनगर के बीच रुकेंगी. वहीं सीएसएमटी से सोलापुर की दूरी 6.30 घंटे में पूरी की जाएगी. इस दौरान ट्रेन दादर, कल्याण, कर्जत, लोनावला, और पुणे के बीच में रुकेगी।
सीएसएमटी-शिरडी वंदे भारत सीएसएमटी (CSMT) से सुबह 6.15 बजे रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे साईंनगर शिरडी पहुंचेगी जबकि शिरडी से वापसी के दौरान वंदे भारत (Vande Bharat Train) साईंनगर शिरडी से शाम 5.25 बजे रवाना होकर रात 11.28 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।