Neena Gupta: अवॉर्ड लेते वक्त नीना गुप्ता से हुई गड़बड़, कंफ्यूजन में कहा- मैं और बेटी दोनों एक दूसरे के खिलाफ -
Neena Gupta

Neena Gupta: अवॉर्ड लेते वक्त नीना गुप्ता से हुई गड़बड़, कंफ्यूजन में कहा- मैं और बेटी दोनों एक दूसरे के खिलाफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस Neena Gupta अपने दमदार अभिनय के बल पर दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। अपने करियर में नीना गुप्ता ने कई यादगार फिल्में दी हैं। उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते वो कई अलग-अलग अवॉर्ड शो में खूब नॉमिनेट भी हुई हैं, लेकिन हाल ही में अवॉर्ड शो में उनके साथ जो हुआ उसकी उम्मीद खुद एक्ट्रेस ने नहीं की थी। अवॉर्ड शो में नॉमिनेट होना उनके लिए बड़ी कन्फ्यूजन की वजह बन गई। इसकी वजह से पहले उन्हें स्टेज पर एंबेरेस होना पड़ा और फिर वो खुद ही खूब हंसी भीं। इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं।

स्टेज पर अवॉर्ड लेते वक्त कंफ्यूज हुईं Neena Gupta

दरअसल, 21 दिसंबर को मुंबई में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड शो में नीना गुप्ता भी शामिल हुईं थीं। इस दौरान नीना गुप्ता को इस बात का कंफ्यूजन हो गया कि उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड कौनसी सीरीज के लिए मिला है। इसी बात को लेकर दर्शकों ने उन्हें टोका भी। बता दें कि Neena Gupta को ‘पंचायत सीजन 2’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला।

मसाब- मसाबा का नाम लेकर पूछ रहीं थी एक ही बात

Neena Gupta के सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब वो अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंची तो काफी कंफ्यूज दिखीं। नीना ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा, ‘ये मुझे मसाबा के लिए मिला है न… मसाबा मसाबा। तो सबसे मजेदार बात ये है कि मसाब- मसाबा में, अगर मैं गलत नहीं तो, मैं और मसाबा दोनों नॉमिनेट हुए हैं एक दूसरे के खिलाफ। ओके?’ नीना गुप्ता के इतना कहने ही दर्शकों ने कहा कि आप ‘पंचायत सीजन 2’ के लिए जीती हैं। ये सुनते ही नीना गुप्ता के एक्सप्रेशन देखने लायक थे।

Neena Gupta ने कहा- मैंने तो बहुत गड़बड़ कर दी आज….

वहीं नीना गुप्ता को जब पता चलता है कि उन्हें ये अवॉर्ड मसाबा के लिए नहीं मिला है तब वो कहती हैं कि ‘ अरे मैंने किसके लिए जीता है अवॉर्ड…’। इस पर होस्ट मनीष पॉल करहे हैं कि उन्हें ये अवॉर्ड पंचायत 2 के लिए मिला है। मनीष मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि नीना जी को इतने नॉमिनेशन्स मिले हैं कि वो कंफ्यूज हो गई हैं। फिर नीना पीछे स्क्रीन की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, ‘लेकिन इसमें तो मसाबा-मसाबा…, अच्छा पंचायत के लिए जीता है। ओ माय गॉड। मैं चाहती हूं कि मैं दोनों के लिए जीतूं, ऐसा तो हो नहीं सकता। लेकिन ठीक है। हो सकता है कि मसाबा का चांस है अभी मसाबा-मसाबा में। मम्मी हूं ना, मम्मी तो हूं ही न। थैंक्यू… मैंने तो बहुत गड़बड़ कर दी आज, कोई बात नहीं। तो ये अवॉर्ड मुझे पंचायत के लिए मिला है।’ इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस पर कमेंट कर यूजर्स एक्ट्रेस को विश करने के साथ ही मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *