New Zealand India match tied again due to rain

एक बार फिर बारिश के कारण टाई हुआ न्यूज़ीलैंड भारत (India vs New Zealand) का मैच

India vs New Zealand (IND vs NZ) 3rd T20 न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की पारी 19.4 ओवर में 160 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने नौ ओवर में चार विकेट पर 75 रन बना लिए थे। तभी बारिश ने खलल डाला। डीएलएस पार स्कोर के तहत भारत ने जरूरी 75 रन बना लिए थे। ऐसे में अंपयरों ने मैच को खत्म करने का फैसला लिया और मैच को टाई घोषित किया गया।

तीसरा टी20 DLS के तहत टाई

बारिश नहीं रुकने की वजह से अंपायरों ने मैच को खत्म करने का फैसला लिया है। डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच टाई पर खत्म हुआ। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में बारिश की वजह से मैच रुकने तक भारत ने नौ ओवर में चार विकेट पर 75 रन बना लिए थे।

डीएलएस के तहत पार स्कोर नौ ओवर में 75 रन का था, जो भारत ने बना लिए थे। ऐसे में अंपायरों ने मैच को टाई घोषित किया। बारिश की वजह से दोबारा मैच नहीं होने और डीएलएस पर टाई होने पर सुपरओवर का इस्तेमाल नहीं होता है। भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

टाई हुआ तीसरा टी-20 मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा मैच टाई घोषित कर दिया गया है. बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया था, जिसके बाद इसमें डकवर्थ लुईस नियम लागू किया गया. टीम इंडिया अब इस सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा चुकी है, तीन मैच की सीरीज में पहला मैच भी बारिश की वजह से धुल गया था.

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज

पहला मैच- बारिश की वजह से रद्द
दूसरा मैच- भारत ने 65 रनों से जीता
तीसरा मैच- बारिश की वजह से टाई

भारत की ओर से इस मैच में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट लिए और न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी. न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. वैसे भी इस मैच में न्यूजीलैंड के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन नहीं खेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *