Salaar Release Date में नहीं हुआ बदलाव, तय वक्त पर धमाका करेगी प्रभास की ‘सालार’
बाहुबली’ स्टार प्रभास को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर विशाल और लार्जर दैन लाइफ फिल्म में देखने के लिए तरस रहे दर्शकों की उम्मीद हो सकता है ‘Salaar’ से पूरी हो। केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
ऐसे में ये उम्मीदें और कई गुणा बढ़ जाती है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच उस वक्त से ही क्रेज है जबसे इसका ऐलान हुआ था। सुपरस्टार प्रभास और निर्देशक प्रशांत नील की इस मचअवेटेड फिल्म सालार (Salaar) को लेकर लगातार कई खबरें मीडिया में आ रही हैं। जब भी फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी सामने आती है ये तहलका मचाती है। हाल ही में खबर मिली थी कि फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव हो सकता है।
28 सितंबर 2023 को ही रिलीज होगी सालार (Salaar)
अभी ये खबरें आग की तरह फैलनी शुरू ही हुई थीं कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि फिल्म की रिलीज की डेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि फिल्म अपने तय वक्त 28 सितंबर 2023 के दिन ही थियेटर पहुंचेगी। जिसके बाद फैंस ने राहत की सांस ली है।
सुनने में आया था कि क्योंकि प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघर पहुंच रही है। ऐसे में मेकर्स Salaar की रिलीज डेट में बदलाव कर सकते हैं। निर्माता नहीं चाहेंगे की प्रभास की दो बड़ी फिल्में बैक-टू-बैक रिलीज हो। मगर लगता है कि ऐसा नहीं होने वाला है। दावा किया जा रहा है कि फिल्म सालार अपने तय वक्त 28 सितंबर को ही सिनेमाघर पहुंचेगी।
निगेटिव शेड में दिखेंगे प्रभास
प्रभास का फिल्म सालार में कैसा किरदार होगा। इस पर हर किसी की निगाह बनी हुई है। आदिपुरुष में वो जहां प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले हैं। तो वहीं, Salaar में सुपरस्टार ग्रे शेड में दिखेंगे।
इस फिल्म में प्रभास के साथ लीड रोल में अदाकारा श्रुति हासन हैं। जबकि, सुपरस्टार की ऑन स्क्रीन टक्कर जगपति बाबू से होने वाली है। प्रशांत नील स्टारर ये फिल्म हाई एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। तो क्या आप इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बताएं।