एक बार फिर बर्मी आर्मी ने किया विराट कोहली को ट्रोल/Once again the Burmese army trolled Virat Kohli -
Once-again-the-Burmese-army-trolled-Virat-Kohli

एक बार फिर बर्मी आर्मी ने किया विराट कोहली को ट्रोल
/Once again the Burmese army trolled Virat Kohli

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जानादोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड में खेला जाना है. यदि भारतीय टीम मुकाबले को जीत लेती है तो फाइनल मैच में उसका सामना पाकिस्तान से होगा. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय फैन्स को Virat Kohli से बड़ी पारी की उम्मीद होगी जो इस टी20 वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।

उधर मैच से पहले इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने Virat Kohli को ट्रोल करने की कोशिश की. बार्माी आर्मी ने अपने ट्विटर हैंडल से कोहली की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिए लिखा, ‘यह कल भी जारी रहेगा।

बार्मी आर्मी को यह ट्वीट करना भारी पड़ गया

बार्मी आर्मी को यह ट्वीट करना भारी पड़ गया और भारतीय फैन्स ने उन्हे जमकर खरी-खोटी सुनाई. एक फैन ने लिखा कि कल इंग्लैंड का सूपड़ा साफ हो जाएगा. वहीं एक फैन ने कहा, ‘आपकी क्रिकेट टीम को स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान का फाइनल देखने को मिलेगा, चिंता न करें.’ एक यूजर ने बार्मी आर्मी को भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ जोस बटलर के खराब रिकॉर्ड की याद दिलाई।

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में Virat Kohli काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली ने भारत को अबतक मिली जीतों में अहम किरदार निभाया है. कोहली ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी. बाद में कोहली ने नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

पहले भी कर चुके है ट्रोल

सबसे पहले इंग्लिश बोर्ड की बात करते हैं, जिन्होंने जीत के बाद दो फोटोज शेयर किए. एक में कोहली इंग्लिश बैटर जॉनी बेयरस्टो को चुप रहने का इशारा करते दिखाई दे रहे हैं. जबकि दूसरे फोटो में बेयरस्टो से गले मिलकर उन्हें जीत की बधाई देते दिख रहे हैं. इस पर इंग्लिश बोर्ड ने सिर्फ साइलेंस रहने का इमोजी बनाया. इसके जरिए इंग्लिश बोर्ड कहना चाह रहा है कि बेयरस्टो ने ही उलटा कोहली को चुप करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *