Nasa की बिल्डिंग में बिजली गुल, 7 अंतरिक्ष यात्रियों से टूटा संपर्क, मुश्किल वक्‍त में लेनी पड़ी रूस की मदद! -
Power failure in Nasa

Nasa की बिल्डिंग में बिजली गुल, 7 अंतरिक्ष यात्रियों से टूटा संपर्क, मुश्किल वक्‍त में लेनी पड़ी रूस की मदद!

Power failure in Nasa: भारत में बिजली कटौती होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन अमेरिका में यह बहुत बड़ी बात है, खासतौर पर जब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ (Nasa) को इस समस्‍या से जूझना पड़े। इस मंगलवार यानी 25 जुलाई को अमेरिका के ह्यूस्टन में नासा की बि‍ल्डिंग में बिजली चली गई। इस वजह से इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) और मिशन कंट्रोल के बीच कम्‍युनिकेशन बाधित हो गया। यानी कुछ समय के लिए स्‍पेस में मौजूद 7 यात्रियों का पृथ्‍वी से संपर्क टूट गया था।

क्या कहती है न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट

न्‍यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, अचानक हुई बिजली कटौती की वजह से पहली बार नासा को बैकअप कंट्रोल सिस्टम पर जाना पड़ा। बिजली गुल होने से मिशन कंट्रोल का आईएसएस के साथ कमांड, टेलीमेट्री और ऑडियो कम्‍युनिकेशन बाधित हो गया।

ह्यूस्टन स्थित जॉनसन स्पेस सेंटर में एक अपग्रेडिंग प्रोजेक्‍ट के दौरान यह घटना हुई। आईएसएस पर सवार अंतरिक्ष यात्री परेशान ना हों, इस वजह से रूसी कम्‍युनिकेशन सिस्‍टम की मदद से अंतरिक्ष यात्रियों को सारे मामले की जानकारी दी गई।

क्या कहा रिपोर्ट में नासा ने

रिपोर्ट में नासा के हवाले से कहा गया है कि अंतरिक्ष यात्रियों और आईएसएस को कोई खतरा पैदा नहीं हुआ। बैकअप कंट्रोल सिस्‍टम की मदद से 90 मिनट में कम्‍युनिकेशन को फ‍िर से बहाल कर दिया गया था। नासा का कहना है कि समस्‍या की वजह आईएसएस नहीं, बल्कि ग्राउंड पर आई खराबी थी। कोई भी क्रू मेंबर या स्‍पेसक्राफ्ट को खतरा नहीं था।

ऐसे हालात से निपटने के लिए नासा के पास बैकअप कंट्रोल सिस्‍टम मौजूद है। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ, जब बैकअप कंट्रोल सिस्‍टम की मदद लेनी पड़ी। इस सिस्‍टम को उस वक्‍त के लिए तैयार किया गया है, जब खराब मौसम यानी तूफान की वजह से नासा की बिल्डिंग को बंद करना पड़े। हालांकि पहली बार बैकअप सिस्‍टम को चालू करना पड़ा, वह भी बिजली जाने की वजह से। नासा ने ह्यूस्टन से सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने बैकअप कंट्रोल सिस्‍टम को तैयार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *