Citadel: अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में होगा Priyanka Chopra का ऐसा लुक, शेयर की फोटो
Priyanka Chopra की अपकमिंग वेब सीरीज Citadel का फर्स्ट लुक सामने आया है
Priyanka Chopra’s Citadel: प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग वेब सीरीज Citadel का फर्स्ट लुक सामने आया है। यह रुसो ब्रदर्स की ड्रामा, डार्क और थ्रिलर सीरिज होगी, जिसके पहले लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। प्रियंका चोपड़ा और Amazon Prime Video दोनों ने सोशल मीडिया चैनल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), रिचार्ड मेडेन और स्टेन्ले टुक्की भी नजर आ रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा और प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम में Citadel वेब सीरीज की कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें एक्ट्रेस के साथ-साथ सीरीज में मौजूद कुछ अन्य बड़े किरदारों को भी देखा जा सकता है। तस्वीरों से ही पता चलता है कि प्रियंका चोपड़ा इस सीरीज में बड़े एक्शन करती नजर आ सकती हैं।
जानिए क्या लिखा प्रियंका चोपड़ा ने
सिटाडेल सीरीज की तस्वीरों को शेयर करते हुए Priyanka Chopra ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, (अनुवादित) “@citadelonprime का पहला लुक @vanityfair (sic) पर देखें।” प्रियंका चोपड़ा इस वेब सीरीज में एक एजेंट ‘नादिया सिंह’ के किरदार में दिखाई देंगी, जो फाइलों के अनुसार मर चुकी है। इस सीरीज के हिंदी रिमेक का पहले ही ऐलान हो चुका है, जिसे ‘द फैमिली मैन’ के निर्माता राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा बनाया जाएगा। इसमें वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में नजर आएंगे।
Priyanka Chopra के पोस्ट पर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने फायर की इमोजी के साथ रिप्लाई भी किया है। इसके साथ ही एक्टर राजकुमार राव ने भी कमेंट के जरिए तारीफ की है।
इन दिनों रूसो ब्रदर्स निर्मित ‘सिटाडेल’ हिंदी (Citadel India) सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस सीरीज की शूटिंग के दौरान की कुछ फोटोज एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं।वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देख फैंस की चिंता बढ़ सकती है. इस फोटो में सामंथा ने अपने घायल हाथों की फोटो साझा की है, जिसे देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘सिटाडेल’ के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान वो घायल हो गई हैं।
क्या घायल हो गई हैं सामंथा रुथ प्रभु
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने घायल हाथों की ये फोटो शेयर की है, साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘Pearks Of Action।कुछ दिनों पहले वरुण धवन ने माथे पर खून से लथपथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी और कहा था, ‘किसी न किसी रात’. सामंथा के साथ वरुण धवन भी इन दिनों ‘सिटाडेल’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं।