Saras Arif Row: ‘बीजेपी तुरंत खोजे सारस नहीं तो…’ भड़के Akhilesh Yadav बोले- चिड़िया उड़ जाएगी
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में वन अधिकारियों की ओर से सारस को जब्त करने का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि आरिफ उनसे मिलने गए थे, इसलिए प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया। बताया जा रहा है कि आज वो सारस समसपुर पक्षी विहार से गायब हो गया है। जिसके बाद अखिलेश यादव ने अपना गुस्सा जाहिर किया और ट्वीट कर कहा कि यूपी वन-विभाग द्वारा अमेठी से जबरदस्ती ले जाकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा गया ‘बहुचर्चित सारस’ अब लापता है।
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि यूपी के राज्य-पक्षी के प्रति ऐसी सरकारी लापरवाही एक गंभीर विषय है. भाजपा सरकार तत्काल सारस खोजे, नहीं तो पूरी दुनिया के पक्षी-प्रेमी आंदोलन करेंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में आरिफ नाम के शख्स से सारस को वन विभाग के अधिकारियों ने बरामद कर छुड़ा लिया था। आरिफ नाम के इस व्यक्ति ने घायल सारस को देखभाल कर स्वस्थ किया था। जिसकी वजह से सारस आरिफ का दोस्त हो गया था। सारस को ले जाने की वजह से गया आरिफ काफी दुखी हो गए हैं।
मैनपुरी जीतने में योगी सरकार के मंत्री ने की मदद’
इसी दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि जयवीर सिंह मैनपुरी चुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ दे रहे थे. बता दें कि मैनपुरी में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को बीजेपी पर जीत मिली थी। उन्होंने कहा कि व्हाट्सअप और बेकार की सूचना के बीच उम्मीद है लोग वापस किताब की तरफ पहुंच रहे हैं।
बीजेपी की ज्यादतियों का दावा करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अब तो पोस्टर लगाने पर एफआईआर दर्ज हो जाती है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम लिए बगैर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार सारस छीन रही है तो उनसे मोर छीन लें जो मोर को दाना खिला रहे थे. क्या किसी अधिकारी में दम है. उन्होंने कहा कि ये लोग अन्याय कर रहे हैं. इंसानों-जानवरो के नही पेड़ पौधे के दुश्मन हैं. जितने गमले चोरी हुए सब बीजेपी के लोगों ने छीन लिए।
‘सारस को जेल भेज दिया, हमें क्या छोड़ेंगे’
सूबे की बीजेपी सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई अपने चरम पर है, आटा-रिफाइंड सब महंगा हो रहा है, ये किसकी जेब में जा रहा है. उन्होंने कहा कि सारस को जेल में भेज दिया. पंछी को नही छोड़ रहे हमें क्या छोड़ेंगे। जो मुख्यमंत्री सदन में झूठ बोल रहा वो क्या सारस को छोड़ेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की बर्बादी के लिए जिम्मेदार मुख्यमंत्री है पर्यटन मंत्री पर्यटन हो जाएंगे मैनपुरी में हमें जिताने के लिए काम कर रहे थे।
अमेठी में आरिफ को प्रशासन अपने साथ ले गया जिससे खफा होकर अखिलेश ने कहा कि चिड़िया उड़ जायगी उनके कंट्रोल में नही रहेगी।सबका साथ सबका विकास तभी सम्भव है जब जातिगत जनगणना हो. उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा सीटें सपा के गठबंधन ने 2019 में हराई। इंग्लैड में हमारे झंडे को कोई उतारता है तो हमें दुख होता है. कौन ऐसी परिस्थितियों को पैदा कर रहा है।