शाहरुख खान की Jawan का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज, 5 घंटे में 54 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज, देखें -
Zinda Banda

शाहरुख खान की Jawan का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज, 5 घंटे में 54 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज, देखें

‘पठान’ (Pathaan) के बाद अभिनेता शाहरुख खान अपनी नई फ‍िल्‍म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं

ब्‍लॉकबस्‍टर फ‍िल्‍म ‘पठान’ (Pathaan) के बाद अभिनेता शाहरुख खान अपनी नई फ‍िल्‍म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों फ‍िल्‍म का टीजर आउट हुआ था। मेकर्स ने उसे ऑफ‍िशियल प्रिव्‍यू बताया था। आज सोमवार को ‘जवान’ का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। ‘जिंदा बंदा’ (Zinda Banda) टाइटल के साथ इस सॉन्‍ग को रिलीज किया गया है। तमिल में इस सॉन्‍ग का नाम ‘वंधा एडम’ और तेलुगु में ‘धुम्मे धुलिपेला’ है। जवान का पहला गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया में इसकी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

गाने को रिलीज हुए अभी 5 घंटे हुए हैं और सिर्फ यूट्यूब पर इसे 54 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल गए हैं। एटली के निर्देशन में बनी फ‍िल्‍म 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलेगु भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज की जाएगी। फ‍िल्‍म के पहले गाने को मिल रही कामयाबी ने बता दिया है कि ‘जवान’ बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बड़ी हिट हो सकती है।

सोमवार को अभिनेता शाहरुख खान ने खुद इस गाने को अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर रिवील किया

सोमवार को अभिनेता शाहरुख खान ने खुद इस गाने को अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर रिवील किया। उन्‍होंने लिखा,
उसूलों पर जहां आंच आए टकराना ज़रूरी है, जो जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना ज़रूरी है।
तह-ए-दिल से आपका शुक्रिया वसीम बरेलवी साब जो आपने हमें अपने इस मुकम्मल शेर को इस्तेमाल करने और इसके साथ थोड़ी गुस्ताखी करने की इजाजत दी। गाने के बोल हैं इरशाद कामिल साब के और संगीत दिया है अनिरुद्ध ने। पेश है, जिंदा बंदा!

यूट्यूब पर शेयर की गईं डिटेल्‍स से पता चलता है कि ‘जिंदा बंदा’ सॉन्ग को अनिरुद्ध नें तैयार किया है। उन्‍होंने ही इसका डायरेक्शन भी किया हैं। गाने में शोबी की कोरियोग्राफी है। फ‍िल्‍म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर जैसे स्‍टार नजर आएंगे। एक छोटे से रोल में दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगी। मेकर्स की प्‍लानिंग अभी कुछ और गाने रिलीज करने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *