Shradha Murder Case: नए खुलासे मे आया सामने गांजा पीने का आदि था आफ्ताब
दिल्ली पुलिस के साथ पूछताछ में आफताब ने बताया कि वह गांजे का आदी है
दिल्ली पुलिस के साथ पूछताछ में आफताब ने बताया कि वह गांजे का आदी है और श्रद्धा अकसर उसे गांजा पीने को लेकर टोका करती थी. उसने बताया कि कत्ल वाले दिन यानी 18 मई के दिन भी वो गांजे के नशे में था. पहले घर के खर्च चलाने और फिर मुम्बई से कुछ सामान दिल्ली लाने को लेकर दोनों के बीच दिनभर लड़ाई हुई थी।
पुलिस के मुताबिक, उसके बाद आफताब घर के बाहर गया, फिर गांजे की सिगरेट पीने के बाद वापस आया. आफताब ने बताया कि वो श्रद्धा को मारना नहीं चाहता था, लेकिन श्रद्धा उसके ऊपर चिल्लाए जा रही थी, जिसपर उसे अचानक गुस्सा आया और गांजे के नशे में उसने श्रद्धा का गला इतनी तेज दबाया कि उसकी सांसें बंद हो गईं।
श्रद्धा मर्डर केस की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस के हाथ अबतक ऐसा कोई सबूत हाथ नहीं लगा, जिससे आफताब को दोषी ठहराया जा सके। इसके लिए पुलिस बार-बार महरौली के जंगलों में सबूत खंगालने जा रही है. श्रद्धा के पिता का डीएनए सैंपल भी लिया जा चुका है. इस बीच आफताब ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि वो गांजे के नशे का आदी है।
रविवार को हुआ है एक सनसनीख़ेज़ खुलासा
देश को हिला देने वाले श्रद्धा हत्याकांड मामले (Shradha Murder Case) में रविवार को एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरोपी आफताब ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने से पहले गांजे का नशा किया था। नशा उतरता तो वह फिर गांजे का सेवन कर लेता। अपने मंसूबे का अंजाम देने के लिए उसने ऐसा कई बार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश से गांजा लेकर आया था, जिसकी जानकारी श्रद्धा को भी थी। वह मुंबई में भी गांजे का नशा करता था।
18 मई को जब उसने श्रद्धा की गला दबा कर हत्या करने के बाद वह कई बीयर लेकर आया था। उसने बीयर पी और फिर ऑनलाइन खाना मंगाया। हत्या करने से पहले भी उसने बीयर पी रखी थी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस तरह के इनपुट मिले हैं कि आरोपी ने दिल्ली में गांजा खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने महरौली के आसपास गांजा बेचने वाले काफी लोगों को हिरासत में लिया है। उसने पूछताछ की जा रही है।