मांग में सिंदूर, मगर गले में नहीं दिखा मंगलसूत्र, शादी के बाद सामने आई Parineeti Chopra और राघव चड्ढा की पहली झलक
फाइनली राघव चड्ढा से परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की शादी हो गई है। झीलों के शहर उदयपुर के द लीला पैलेस में इन्होंने 24 सितंबर को साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। कई वादे किए। अब इनकी शादी के बाद की पहली झलक देखने को मिली है। हालांकि शादी की तस्वीरें तो अभी-भी नहीं आई हैं। लेकिन रिसेप्शन के दौरान की एक फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसमें कपल कैमरे को पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। मगर इस दौरान जहां शादी के बाद लोगों की निगाहें मंगलसूत्र के डिजाइन पर होती हैं लेकिन परिणीति के मंगलसूत्र की झलक अभी सामने नहीं आई है।
Parineeti Chopra और राघव चड्ढा की शादी पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं। हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी झलक देखने के लिए बेताब था। लेकिन हाई सिक्योरिटी के कारण एक भी फोटो और वीडियो ऐसे देखने को नहीं मिले, जिसमें ये दोनों नजर आए हों। हां, बारातियों से लेकर साज-सज्जा की फोटोज भरपूर मात्रा में शेयर की गईं। मगर नए-नवेले जोड़े की झलक नहीं दिखाई दी। ढांक-तोपकर उन्हें मंडप तक ले जाया गया। पपाराजी के कैमरे उन्हें कैप्चर नहीं कर सके।
रिसेप्शन पार्टी में परिणीति-राघव
अब परिणीति और राघव चड्ढा का शादी के बाद रिसेप्शन भी हुआ। जो कि उदयपुर के उसी पैलेस में रखा गया था। इसमें जो गेस्ट शादी में शामिल हुए थे, उन्हें ही इस पोस्ट वेडिंग पार्टी में शरीक होने का मौका मिला। बहुत ही चुनिंदा लोगों के बीच ये वेडिंग हुई। खैर। जो फोटो सामने आई है, उसमें राघव तो ब्लैक टक्सीडो और व्हाइट शर्ट में बो लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, Parineeti Chopra गुलाबी साड़ी और मांग में सिंदूर पहने नजर आ रही हैं।
फैन्स कर रहे हैं तारीफ
परिणीति चोपड़ा ने चूड़ा भी साड़ी के मैचिंग का पहना है। गले में हैवी जूलरी कैरी की है। हाथ में भी बहुत कम मेहंदी है। कुल मिलाकर इन्होंने ज्यादा सिंपल ही रहना पसंद किया। जैसे कि आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी ने अपनी-अपनी शादियों में किया था। अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैन्स भर-भरकर इन पर प्यार लुटा रहे हैं। इनकी तारीफ कर रहे हैं। इनकी जोड़ी को खूबसूरत बता रहे हैं।