पहाड़ों पर जम रही है बर्फ, भारत के इन 10 शहरों में कहीं माइनस पारा तो कहीं 0 डिग्री तापमान
कश्मीर साल के सबसे सर्द मौसम यानी चिल्ला कलां का कहर झेल रहा है. आखिरी दिसंबर से जनवरी तक के 40 दिन घाटी के सबसे सर्द दिन होते हैं. जिसमें नदियों से लेकर झीलें तक सब जमने लगते हैं. वहीं, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय के ऊपरी इलाकों में 29 और 30 दिसंबर को बर्फबारी हो सकती है. हालांकि, इस बार पहाड़ों पर अब तक एक भी बार भारी बर्फबारी देखने को नहीं मिली है लेकिन तापमान में गिरावट जारी है.
शिमला में पर्यटकों को लुभाने के लिए व्हाइट क्रिसमस मनाया जाता है लेकिन इस बार बर्फबारी न होने के चलते ये भी मुमकिन न हो सका. जबकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, नए साल से पहले बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं, कश्मीर से लेकर राजस्थान तक कई ऐसे शहर हैं जहां न्यूनतम तापमान शून्य और इससे नीचे तक पहुंच रहा है. आइये जानते हैं कौन से हैं वो शहर जहां शून्य और माइनस तक तापमान है.
शहर तापमान
लेह (लद्दाख) -14
कारगिल (लद्दाख) -12
पहलगाम (जम्मू कश्मीर) -7
गुलमर्ग (जम्मू कश्मीर) -6
काजीगुंड (जम्मू कश्मीर) -5
कुपवाड़ा (जम्मू कश्मीर) -4
अनंतनाग (जम्मू कश्मीर) -4
श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) -4
फतेहपुर शेखावाटी (राजस्थान) -1.7
चुरू (राजस्थान) 0
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में चिल्लई कलां का कहर
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में चिल्लई कलां का कहर जारी है, जिससे यहां के कई शहरों में तापमान माइनस 14 तक पहुंच गया है. वहीं, मैदानी इलाकों का सबसे सर्द इलाका राजस्थान का फतेहपुर शेखावाटी बना हुआ है, जहां न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा चुरू में पिछले दो दिन से तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
जानिए क्या कहना है IMD मौसम विभाग का
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, जनवरी के पहले हफ्ते में पूरे उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान के साथ ही अधिकतम तापमान में भी रिकॉर्ड गिरावट देखी जा सकती है. नए साल के आते ही ठंड की दस्तक कई सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है क्योंकि हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिमी दिशा से बर्फीली हवाओं को लेकर आएगा.