Sonali Kulkarni Birthday: रिश्ते में अमृता सुभाष की ननद हैं एक्ट्रेस, पति करते हैं ये काम, 13 साल की है बेटी
Sonali Kulkarni Birthday: नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी 49 साल की हो गई हैं। कन्नड़, तमिल, गुजराती से लेकर इंग्लिश फिल्मों में काम करने वाली सोनाली पेशे से न सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं। जिन्होंने मराठी से लेकर हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों पर काम किया है। करीब 70 से अधिक फिल्में करने वाली सोनाली के बर्थडे (Sonali Kulkarni Birthday) पर उनकी लवस्टोरी और उनकी भाभी से आपको मिलवाते हैं।
सोनाली का जन्म पुणे में हुआ था।उनके पिता इंजीनियर हुआ करते थे। एक्ट्रेस के दो भाई भी हैं संदीप और संदेश। दोनों का ही इंडस्ट्री से नाता भी है। पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्हें मराठी लिटरेचर में स्कॉलरशिप मिल गई थीं। इसी के साथ साथ वह ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं। उन्होंने 11 साल तक ट्रेनिंग ली थी।
कौन हैं सोनाली कुलकर्णी की भाभी
सोनाली के बड़े भाई संदेश ने जानी मानी नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस अमृता सुभाष संग शादी रचाई थी। अमृता ‘गली बॉय’, ‘विहीर’, ‘लस्ट स्टोरीज 2’, ‘वंडरवुमन’, ‘धमाका’, ‘चॉक्ड’, ‘रमन राघव’ से लेकर ‘देव’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया हुआ है।
सोनाली कुलकर्णी की वेब सीरीज
बात करें सोनाली कुलकर्णी के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने कन्नड़ फिल्म Cheluvi से डेब्यू किया था। इसके बाद वह साल 1994 में मराठी फिल्म ‘मुक्ता’ में नजर आईं। बस फिर क्या सोनाली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह लगातार आजतक काम कर रही हैं। हाल में ही वह ‘मुंबई डायरीज 26/11’, ‘स्कूल ऑफ लाइज’ से लेकर ‘क्रैक डाउन 2’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आई थीं।
इन अवॉर्ड्स को अपने नाम कर चुकी हैं सोनाली कुलकर्णी
एक्ट्रेस अब तक 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी उन्हें नवाजा जा चुका है। इसके अलावा उनकी साल 2002 में आई Chaitra फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।
कौन हैं सोनाली कुलकर्णी के पति
सोनाली कुलकर्णी ने साल 2010 में नचिकेत पंतवैद्य के साथ शादी रचाई। एक्ट्रेस के पति सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के हैड हैं। दोनों की एक बेटी भी हैं जिनका नाम कावेरी है और वह 13 साल की हैं।