4K रेजॉलूशन में हैंडपंप उखाड़ेंगे सनी देओल, फ‍िर रिलीज हो रही ‘Gadar: Ek Prem Katha’, इस दिन देख सकेंगे -
Gadar: Ek Prem Katha (Gadar 2)

4K रेजॉलूशन में हैंडपंप उखाड़ेंगे सनी देओल, फ‍िर रिलीज हो रही ‘Gadar: Ek Prem Katha’, इस दिन देख सकेंगे

गदर : एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल के करियर की सबसे बड़ी हिट फ‍िल्‍मों में से एक है। साल 2001 में जब यह फ‍िल्‍म रिलीज हुई थी, देशभर के सिनेमाहॉल दर्शकों से पट गए थे। कहा जाता है कि 19 करोड़ रुपये में बनी गदर ने 100 करोड़ रुपये से भी ऊपर का कारोबार भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर किया था। साल 2023 इसलिए भी खास होने वाला है, क्‍योंकि गदर 2 (Gadar 2) अगस्‍त महीने में रिलीज होने जा रही है। उससे पहले दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज मिला है।

गदर 2 के रिलीज होने से पहले 2001 में आई ‘गदर : एक प्रेम कथा’ दोबारा रिलीज होने जा रही है। फ‍िल्‍म को 4K रेजॉलूशन और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा।

(Gadar: Ek Prem Katha) की री-रिलीज डेट 9 जून फाइनल हुई है

‘गदर : एक प्रेम कथा’ की री-रिलीज डेट 9 जून फाइनल हुई है। फ‍िल्‍म ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट में इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। उन्‍होंने बताया है कि सनी देओल – अमीषा पटेल की ‘गदर’ को 4K विज़ुअल्स में रिलीज किया जा रहा है। साथ में इमर्सिव डॉल्बी एटमॉस साउंड भी होगा। तरण के मुताबिक, 9 जून 2023 को गदर सीमित समय के लिए सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। बताया जा रहा है कि फ‍िल्‍म को दिल्‍ली, मुंबई, जयपुर जैसे बड़े शहरों में दिखाया जाएगा।

इसमें सनी देओल हैंडपंप नहीं, एक पोल उखाड़ते हुए नजर आ रहे हैं

बात करें Gadar-2 की, तो फिल्म में लगभग वही पुरानी गदर वाली स्टारकास्ट नजर आने वाली है लेकिन अमरीश पुरी को ऑडियंस इस बार मिस करने वाली है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल का साथ सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा दे रहे हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि गदर-2 का एक सीन शूटिंग के दौरान लीक हो गया है। इसमें सनी देओल हैंडपंप नहीं, एक पोल उखाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। उनको चारों ओर से पुलिस ने घेर रखा है और बैकग्राउंड में एक्ट्रेस सिमरत कौर एक पोल से बंधी नजर आ रही हैं। यह सनी देओल का एक्शन सीन है जो फिल्म के महत्वपूर्ण सीन्स में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *