टीम इंडिया को मिला 'बड़ा दर्द', वर्ल्‍डकप 2023 में भारत से अधिक मैच हारकर भी ऑस्‍ट्रेलिया बन गया चैंपियन -
World Cup 2023 Final

टीम इंडिया को मिला ‘बड़ा दर्द’, वर्ल्‍डकप 2023 में भारत से अधिक मैच हारकर भी ऑस्‍ट्रेलिया बन गया चैंपियन

नॉकआउट स्‍टेज में मैच हारने का यह दर्द भारतीय टीम को लंबे अरसे तक सालता रहेगा।भारतीय टीम को आज वर्ल्‍डकप 2023 के फाइनल (World Cup 2023 Final) में ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के हाथों 6 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा।हार के इस कड़वे घूंट के साथ ही टूर्नामेंट में जबर्दस्‍त प्रदर्शन से चकाचौंध बिखेरने वाली टीम इंडिया के अभियान का दुखदायी समापन हुआ।रोहित शर्मा ब्रिगेड के फाइनल में हार का दर्द अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर मौजूद फैंस के चेहरे पर साफ पढ़ा जा सकता था। मैच में टीम इंडिया की हार के बाद तो कप्‍तान रोहित अपने आंसू नहीं रोक पाए।
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में सब कुछ अच्‍छा किया था लेकिन फाइनल में शायद उसका दिन नहीं था।टॉस हारने से लेकर लगभग हर बात भारतीय टीम के खिलाफ गई।पहले बैटिंग करते हुए टीम केवल 240 रन बनाकर आउट हो गई, जवाब में एक समय टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए कंगारू टीम के तीन विकेट महज 47 रन गिरा दिए थे।

ऑस्‍ट्रेलिया छठी बार वर्ल्‍डकप चैंपियन बना है

मुश्किल के इन क्षणों में ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head)ने मिडिल ऑर्डर के बैटर मार्नस लुबेशन (Marnus Labuschagne) के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और मैच भारत की गिरफ्त से अपने पक्ष में खींच लिया।वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में इसी साल भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले हेड एक बार फिर टीम इंडिया की राह में बड़ा रोड़ा बने, उन्‍होंने शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को हार के लिए मजबूर कर दिया। हेड आखिरकार 137 रन बनाने के बाद सिराज की गेंद पर गिल के हाथों कैच आउट हुए हालांकि तब तक वे अपना काम कर चुके थे।लबुशेन 58 रन बनाकर नाबाद रहे।ऑस्‍ट्रेलिया छठी बार वर्ल्‍डकप चैंपियन बना है जबकि वर्ल्‍ड चैंपियन बनने की हैट्रिक बनाने का भारत का सपना टूट गया।

पूरे टूर्नामेंट में उसने ऑस्‍ट्रेलिया से अधिक मैच जीते लेकिन खिताब उसकी पहुंच से दूर ही रहा

टीम इंडिया (Team India) का यह दुर्भाग्‍य रहा कि पूरे टूर्नामेंट में उसने ऑस्‍ट्रेलिया से अधिक मैच जीते लेकिन खिताब उसकी पहुंच से दूर ही रहा।भारतीय टीम की आज की हार, टूर्नामेंट में उसकी एकमात्र हार रही और इसी ने उसे खिताब से वंचित कर दिया।भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान के दौरान 11 में से 10 विकेट जीते और उपविजेता बनी जबकि पैट कमिंस की ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अपने 11 में से 9‍ मैच जीतकर भी चैंपियन बन गई।

भारतीय टीम ने वर्ल्‍डकप 2023 में लीग मैच में ऑस्‍ट्रेलिया, अफगानिस्‍तान, पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड को आसानी से शिकस्‍त दी जबकि फाइनल में उसे ऑस्‍ट्रेलिया से हारना पड़ा.दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया को अपने पहले दो मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका से हार झेली।इस समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्‍ट्रेलिया शायद सेमीफाइनल में ही नहीं पहुंच पाए लेकिन इसके बाद टीम ने श्रीलंका, पाकिस्‍तान, नीदरलैंड्स, न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड, अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश को हराया।सेमीफाइनल में टीम ने दक्षिण अफ्रीका और फाइनल में भारत को हराकर, टीम इंडिया के फैंस को गम के समंदर में डुबो दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *