बॉलीवुड का वो सुपरस्टार जो ठुकराता गया ऑफर, लेकिन मिलती रहीं फिल्में, फिर 1 साल में ही दे डाली 8 सुपरहिट मूवीज
नई दिल्ली. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) आज भी बॉलीवुड फिल्मों के इतिहास में सबसे महान और सबसे सफल अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। वह आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद करते रहते हैं. राजेश खन्ना आज भी ‘बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार’ के रूप में जाने जाते हैं. 1969 और 1971 के बीच जब मल्टी-स्टारर फिल्मों का दौर था, तब वह सिंगल लीड एक्टर के रूप में लगातार रिकॉर्ड 15 सफल फिल्मों में अभिनय किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह 70 से 80 के दशक में बॉलीवुड में सबसे अधिक फीस पाने वाले अभिनेता थे
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह 70 से 80 के दशक में बॉलीवुड में सबसे अधिक फीस पाने वाले अभिनेता थे।उनके 5 फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था. साथ ही साथ उन्हें भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था।आज हम आपको Rajesh Khanna से जुड़ी एक और ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, 1971 राजेश खन्ना की जिंदगी का सबसे व्यस्त साल था।इस दौरान, उनके पास फिल्मों की कमी नहीं थी, या ये कह लें कि वह समय के अभाव के कारण जितने फिल्मों के ऑफर ठुकराते थे, उतने ही ऑफर उन्हें मिलते रहते थे. यहां तक कि उनकी जिंदगी की सबसे बेस्ट फिल्म ‘आनंद (1971)’ भी वह नहीं करना चाहते थे, लेकिन बहुत ही बिजी शेड्यूल में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी।
अपने एक इंटरव्यू में खुद राजेश ने कहा था, ‘ये बात कोई नहीं जानता लेकिन ‘आनंद’ की शूटिंग मेरे करियर के सबसे व्यस्त दौर में हुई थी।ज्यादा काम के दबाव में मैं बुरी तरह परेशान हो रहा था. लोगों को ये बताते-बताते मेरा गला खराब हो चुका था कि मैं नई फिल्में साइन नहीं कर सकता. मगर किसी को परवाह नहीं थी।किसी ने मेरी बात नहीं सुनी. अब मेरे पास किलो के हिसाब से फिल्में तो थीं, लेकिन डेट्स नहीं थीं।
जानिए क्या कहा था राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने
उन्होंने आगे कहा था, ‘मुझ पर ज्यादा काम लेने और लालची होने तक के आरोप लगे। मैं ऐसा नहीं था।मेरी परेशानी ये थी कि मुझे न कहना नहीं आता था।जितने ज्यादा फैंस के खत मिलते थे, मैं और ज्यादा कंफ्यूज हो जाता था। ये अजीब बात है, लेकिन एक एक्टर का संघर्ष उसकी कामयाबी के बाद शुरू होता है, क्योंकि उससे उम्मीदें बहुत बढ़ जाती हैं।
आपको ये भी जानकर हैरानी होगी कि जिस साल 1971 में फिल्म ‘आनंद’ आई थी, उसी साल राजेश खन्ना ने बॉक्स ऑफिस पर 8 सुपरहिट फिल्में दी थीं, जिसमें हाथी मेरे साथी, दुश्मन, मर्यादा, अंदाज, कटी पतंग, मेहबूब की मेहंदी, आनंद और छोटी बहू फिल्मों के नाम शामिल थे. इसमें से हाथी मेरे साथी, दुश्मन, मर्यादा, अंदाज और कटी पतंग साल 1971 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. ये पूरा साल राजेश के नाम था।