इन फेमस टीवी सेलेब्स ने बॉलीवुड में आजमाई किस्मत, फ्लॉप होकर यूं फुस्स हुआ करियर
Famous TV celebs: जरूरी नही है कि टीवी सितारे बॉलीवुड में भी उतना ही नाम कमा पाए जितना कि वो टीवी इंडस्ट्री में कमा रहे हैं। आज हम आपको दिखाएंगे कुछ ऐसे सेलेब्स के बारे में जो टीवी पर छा गए ( Famous TV celebs) पर जब उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया तो वहां इनका सिक्का नहीं चल पाया।
1. कपिल शर्मा
इसमें सबसे पहले नाम आता है फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा का। अपने टीवी टैच शो के जरिए वो देश विदेश के घर घर में फेमस हो गए। पर जब उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया तो ज्विगैटो, फिरंगी, किस किस को प्यार करू। ये सारी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हुईं।
2. अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे की बात करें तो वो टीवी इंडस्ट्री की काफी फेमस एक्ट्रेस रही। लेकिन अब खुद अंकिता का कहना है कि मनिकर्णीका में काम करने के बाद से उनका करियर ग्राफ नीचे आ गया है।
3. गुरमीत चौधरी
टीवी के लोकप्रिय सीरियल रामायण में राम का रोल प्ले करने वाले गुरमीत चौधरी रातों रात घर घर में फेमस हो गए। इसके बाद जब उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया तो उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी।
4. करिश्मा तन्ना
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने कई सीरियल के जरिए शोहरत कमाई पर बॉलीवुड में उनका डेब्यू सक्सेसफुल नही रहा। करिशमा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि संजू में काम करने के बाद से वो डिप्रेशन में जाने लगी क्योकि उन्हें काम मिलना बंद हो गया।
5. जय भानुशाली
टीवी में मशहूर एक्टर और एंकर जय भानुशाली ने भी फिल्मों का रुख करने की कोशिश की हालांकि उनके हाथ सिर्फ नाकामयाबी ही लगी।