करीब 200 फिल्मों में अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले इस एक्टर के पास काम नहीं, बताई बड़ी वजह -
Tiku Talsania

करीब 200 फिल्मों में अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले इस एक्टर के पास काम नहीं, बताई बड़ी वजह

बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर टीकू तलसानिया (Tiku Talsania) ने हाल ही में बताया है कि उनके पास ढंग का काम नहीं है. वे फिल्में करना चाह रहे हैं और कई जगह उन्होंने अप्रोच भी किया है लेकिन उन्हें अच्छे रोल्स नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने कुछ ऑडिशन्स भी दिए हैं लेकिन इसके बाद भी बात नहीं बन पा रही है और उन्हें मन मुताबिक रोल्स नहीं मिल पा रहे हैं। एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की है और चिंता जताई है। वे कई सारे बड़े स्टार्स संग काम कर चुके हैं और अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं।

क्या कहा टीकू ने इंटरव्यू में

टीकू ने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि- अब वो दिन चले गए जब इस फॉर्मुले से फिल्में बनती थीं जिसमें कैबरे डांस होता था, दो लव सॉन्ग होते थे और एक कॉमेडियन होता था जो अपना काम करता था और चला जाता था।अब सबकुछ बदल गया है। अब फिल्में कहानी के आधार पर बन रही है और कहानी को प्राथमिकता दी जा रही है। इसलिए अब आपके लिए जरूरी है कि या तो आपका कैरेक्टर फिल्म की कहानी का प्रॉपर हिस्सा हो या फिर आपकी पर्सनालिटी फिल्म के किसी कैरेक्टर से मैच खाती हो।

Tiku Talsania

टीकू ने आगे कहा कि वे इस समय जॉबलेस महसूस कर रहे हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि अच्छे रोल्स उनके हिस्से नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि वे अपने घर में खाली बैठे हुए हैं, बल्कि वे अपनी तरह से बढ़िया काम पाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। वे हर दिन अच्छे काम की तलाश में हैं।उन्होंने इसके लिए एजेंट भी हायर किया है जो अच्छे प्लेज और स्क्रिप्ट्स तलाश रहे हैं। अगर ऑडिशन पर जाने की जरूरत होती है तो वहां भी जाते हैं. उनका ऐसा मानना है कि कोविड के बाद से भी वर्किंग पैटर्न में बदलाव आया है।

टीकू (Tiku Talsania) की फिल्में

Tiku Talsania की बात करें तो साल 1986 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। वे प्यार के दो पल नाम की फिल्म में नजर आए थे।इस फिल्म में वे सड़कछाप, इंसाफ की पुकार, जलजला, मर मिटेंगे, हम भी इंसान हैं, बड़े घर की बेटी, अमीरी-गरीबी, फूल और वक्त हमारा है जैसी फिल्मों में नजर आए. लेकिन उन्हें पहचान मिली आमिर खान की फिल्म हम हैं राही प्यार के से. इस फिल्म के बाद से उन्हें नोटिस किया जाने लगा।इसके बाद वे अंदाज अपना अपना, सुहाग, ओह डॉर्लिंग ये है इंडिया, वीर, कुली नंबर 1, तकदीरवाला, राजा हिंदुस्तानी, लोफर, ढोल, विरासत, जुड़वा, धमाल और पार्टनर जैसी फिल्में कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *