Today India will face Bangladesh

आज होगा भारत का बांग्लादेश से मुक़ाबला जानिए कब और कहां देखे लाइव मैच

ए़डिलेड में भारतीय टीम T20 World cup 2022 के 35वें मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी। यह मैच एडिलेड में खेला जाएगा। भारत को अभी तक 3 मैचों में दो जीत मिली है। वहीं बांग्लादेश ने भी 3 में से 2 मैच जीते हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। वहीं हारने वाली की उम्मीद लगभग समाप्त हो जाएगी। भारत को पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार मिली थी। इस मैच से टीम लय हासिल करने उतरेगी।

दरअसल, इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौसम ठीक नहीं है. बारिश ने World cup पर बुरा असर डाला है. इस वजह से कई उलटफेर देखने को मिले हैं. अफगानिस्तान तो बारिश के कारण बाहर ही हो गई है. आज एडिलेड में भी बारिश की आशंका बेहद ज्यादा है. ऐसे में भारत-बांग्लादेश मैच भी इसकी भेंट चढ़ सकता है।

मैच के दौरान बारिश की आशंका है या नहीं?

दरअसल, भारत और बांग्लादेश को स्थानीय समयानुसार (ऑस्ट्रेलिया में) शाम 7 बजे से मुकाबला खेलना है. ऐसे में इस दौरान एडिलेड में बारिश की आशंका सबसे ज्यादा बनी हुई है. बारिश के कारण टॉस में भी देरी होने की संभावना है. एक्वावेदर के मुताबिक रात 8 बजे बारिश की आशंका सबसे ज्यादा बनी हुई है.

बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

टीम इंडिया अभी तक 3 मैच खेल चुकी है, जिसमें 2 जीत और 1 हार के साथ उसके 4 प्वाइंट हैं. टीम इंडिया इस वक्त ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है. अगर भारत-बांग्लादेश का मैच ड्रॉ होता है, तब दोनों ही टीमों को 1-1 प्वाइंट मिलेगा. यानी भारत के उस वक्त 4 मैच में 5 प्वाइंट हो जाएंगे. भारत के साथ-साथ बांग्लादेश का भी यही हाल है और बारिश होने पर उसके भी 4 मैच में 5 प्वाइंट हो जाएंगे. यानी दोनों ही टीमें बराबरी पर होंगी।

टीम इंडिया का पलड़ा भारी

इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा साफ तौर पर भारी नजर आ रहा है. दरअसल बांग्ला टीम ने इस साल इक्का-दुक्का टी20 मुकाबले जीते हैं, इसके उलट भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को टी20 सीरीज में पटखनी दी है. भारत ने इस साल श्रीलंका और विंडीज को भी टी20 सीरीज हराई है. टीम इंडिया अच्छी लय में भी नजर आ रही है. उधर बांग्लादेश की टीम अपनी बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी के मोर्चे पर भी संघर्ष करती नजर आई है।

कहां देखें लाइव मैच?

भारत-बांग्लादेश का यह अहम मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *