Turkey Earthquake News: भारत के लिए बस एक ही शब्द- 'दोस्त'... भूकंप प्रभावित तुर्किये ने कुछ यूं किया शुक्रिया -
Turkey Earthquake News

Turkey Earthquake News: भारत के लिए बस एक ही शब्द- ‘दोस्त’… भूकंप प्रभावित तुर्किये ने कुछ यूं किया शुक्रिया

टर्की और सीरिया में सोमवार तड़के आए 7.8 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप से दोनों देशों में भारी तबाही मची है।

नई दिल्ली. टर्की और सीरिया में सोमवार तड़के आए 7.8 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप से दोनों देशों में भारी तबाही मची है। इस भूकंप से अब तक 5100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं 21000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारत ने दो विमानों के जरिये राहत सामग्री और मेडिकल टीम को भेजा है।

भारत ने टर्की में भूकंप प्रभावित इलाकों में मलबे के नीचे दबे लोगों को ढूंढने के लिए विभिन्न उपकरण भी भेजे हैं। भारत की तरफ से भेजा गया तलाश और बचाव कर्मियों का एक समूह, खास तौर से ट्रेंड डॉग स्क्वॉड, ड्रिल मशीनों, राहत सामग्री और दवाइयों के साथ टर्की के अदन में उतरा। भारत की तरफ से तत्काल भेजी गई इस मदद पर टर्की ने शुक्रिया अदा किया है।

भारत में टर्की के राजदूत फिरत सुनेल ने खास बातचीत में जानिए क्या कहा

भारत में टर्की के राजदूत फिरत सुनेल ने खास बातचीत में कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि भारत ने भूकंप के कुछ ही घंटे बाद इस संकट से में मदद के लिए तत्काल कदम उठाया और बचाव दल को टर्की भेजने का फैसला किया. अब हम भारतीय टीम को टर्की में देख सकते हैं, जो वहां बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं।

टर्की के राजदूत ने भारत को दोस्त करार देते हुए कहा, ‘भारत के लिए मेरे पास एक ही शब्द है दोस्त… दोस्त एक दूसरे की मदद करते हैं।और यहां भारत ने टर्की की मदद की. अगर आप किसी को दोस्त मानते हैं तो हमेशा ऐसा ही होता है. हम दोस्त हैं, इसलिए हम एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।

फिरत सुनेल ने कहा, ‘इस मामले में भारत की मदद बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि भूकंप के बाद का शुरुआती वक्त खोज कार्यों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है और इस मामले में भारत की प्रतिक्रिया बहुत तेज थी।

उन्होंने तुर्की के मौजूदा हालात की जानकारी देते हुए कहा, ‘पहले 7.7 और फिर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया।उसके बाद से अब तक भूकंप के 300 से ज्यादा झटके (Aftershocks) आ चुके हैं.।उन्होंने कहा कि इस आपदा में 21 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और इलाके के तीन एयरपोर्ट भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस हालात से निपटना आसान नहीं है। राहत और बचाव कार्य में 14 हजार से अधिक अधिकारियों तथा 5 हजार से ज्यादा सैन्यकर्मियों को लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *