Russia Ukraine Crisis : यूक्रेन ने पांच और क्षेत्र रूसी कब्जे से छीने, मिसाइल हमलों से ब्लैकआउट
Russia-Ukraine की जंग में यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने एक बार फिर दक्षिणी खेरसॉन में पांच बस्तियों को रूसी कब्जे से छीनकर अपने नियंत्रण में ले लिया है। इन क्षेत्रों में नोवोवासिलिव्का, नोवोहरीहोरिवका, नोवा कामियांका, त्रिफोनिव्का और चेर्वोन शामिल हैं। इससे पूर्व यूक्रेनी सेना की बढ़ती गति से बौखलाए रूस ने दो दिनों में ताबड़तोड़ मिसाइल हमलों से यूक्रेन के करीब 30 फीसदी ऊर्जा संयंत्रों को प्रभावित किया, जिससे देश में ब्लैकआउट जैसे हालात हैं।
पश्चिमी देशों का संकल्प, यूक्रेन को और हथियार देंगे
रूस को जवाब देने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जी-7 के देशों से तत्काल वायु रक्षा प्रणाली की मांग की है। इस पर जी-7 समेत 50 पश्चिमी देशों ने बैठक करके यूक्रेन को वायु रक्षा प्रणाली तथा और हथियार देने व सैन्य मदद की प्रतिबद्धता जताई है। उधर, बाइडन ने भी जेलेंस्की द्वारा फोन पर मांगी गई इस प्रणाली पर एयर डिफेंस सिस्टम देने का संकल्प जताया है।
यूक्रेन के दक्षिणी कमान के प्रवक्ता व्लादिस्लाव नजारोव ने क्या पुष्टि की है
यूक्रेन के दक्षिणी कमान के प्रवक्ता व्लादिस्लाव नजारोव ने पुष्टि की है कि बेरिस्लाव जिले में आने वाली पांचों बस्तियां अब पूरी तरह यूक्रेन के नियंत्रण में हैं। यहां हाल ही में रूसी सेना ने अपना कब्जा कर लिया था। बताया गया कि रूसी कब्जे से मुक्त होने पर क्षेत्र में कई जगह रूसी क्रूरता के निशान मिले हैं। अभी इनका खुलासा नहीं किया गया है।
क्षतिग्रस्त केर्च ब्रिज के जरिए सैन्य मदद भेजता था रूस
इस हमले की वजह से रूस और क्रीमिया प्रायद्वीप को जोड़ने वाले ‘केर्च ब्रिज’ को नुकसान हुआ था. रूस इसी पुल के जरिए यूक्रेन के दक्षिण में चल रहे युद्ध के लिए सैन्य साजो-सामान भेजता था.
कीव समेत कई यूक्रेनी शहरों में रूस ने दागे रॉकेट
केर्च ब्रिज को नुकसान पहुंचने के बाद से रूस के हमले राजधानी कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों में बढ़ गए हैं. मिसाइल और रॉकेट के जरिए हो रहे हमलों से यूक्रेन में संकट बढ़ गया है. वहीं, रूस के हमले के बाद जी7 देशों ने मंगलवार को वर्चुअल मीटिंग की. इसमें जेलेंस्की ने कहा कि वह पुतिन से बातचीत नहीं करने जा रहे हैं.
वहीं, जी7 देशों ने बयान जारी कर कहा कि यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए रूसी संपत्तियों के इस्तेमाल का तरीका तलाशेंगे।