World TB Day 2023: आज है वर्ल्ड टीबी डे, जानें इसका इतिहास, महत्व और थीम/ -
World TB Day 2023

World TB Day 2023: आज है वर्ल्ड टीबी डे, जानें इसका इतिहास, महत्व और थीम/

कैसे हुई टीबी डे मनाने की शुरूआत

अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, डॉक्टर रॉबर्ट कोच ने टीबी रोग का कारण बनने बनने वाले माइक्रोबैक्टीरियल ट्यूबकुलोसिस (Mycobacterium Tuberculosis) की खोज 1882 में आज ही के दिन यानी 24 मार्च को की थी। इसी बैक्टीरिया की खोज के चलते उन्हें साल 1905 में नोबल पुरस्कार से भी दिया गया था। तब से इसी दिन को World TB Day के तौर पर मनाया जाने लगा।पहली बार साल 1982 में वर्ल्ड टीबी डे मनाया जाने लगा था।

टीबी डे 2023 की थीम

इस साल विश्व टीबी डे (World TB Day) की थीम है- “Yes! We can end TB!” यानी कि हम टीबी को जड़ से खत्म कर सकते हैं. इस थीम के पीछे का उद्देश्य टीबी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन्स को तेजी से अपनाना और लोगों में इस रोग को जड़ के खत्म करने के लिए आशा की किरण जगाना है।

कितने प्रकार का टीबी (how many types of tb)

टीबी को तपेदिक और क्षयरोग के नाम से भी जाना जाता है. टीबी की बीमारी 4 तरह की होती है-

लेटेंट टीबी
एक्टिव टीबी
पल्मोनरी टीबी
एक्सट्रा पल्मोनरी टीबी

कैसे करें टीबी की पहचान (How to identify TB)

दो हफ्तों से ज्यादा खांसी आनी
ठंड लगना
बुखार
बलगम में खून आना
वजन कम होना
रात में पसीना
भूम कम लगना

टीबी का इलाज कैसे संभव

टीबी के मरीज को 6 से 9 महीने तक कई दवाओं को लेना पड़ता है. मौजूदा समय में टीबी के इलाज के लिए अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से 10 दवाओं की अनुमति दी गई है. इन दवाओं मेंआइसोनियाजिड (Isoniazid INH),रिफैम्पिन (Rifampin RIF),इथाम्बुटोल (Ethambutol EMB) औरपाइराजिनमाइड (Pyrazinamide- PZA) शामिल हैं।

टीबी से दूसरी बीमारी का खतरा

आपको बता दें कि टीबी से दूसरी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. जिनमेंलिवर और किडनी से संबंधित समस्याओं के अलावा दिल की बीमारी भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *