WPL 2024: इन दो शहरों में हो सकता है महिला आईपीएल का अगला सीज़न, जानें कब होगा ऑक्शन
WPL 2024: महिला आईपीएल यानी वूमेन्स प्रीमियर लीग का पहला सीज़न इसी साल फरवरी 2023 में हुआ था। भारत में हुए इस पहले महिला क्रिकेट लीग का आयोजन सफलतापूर्वक समाप्त हुआ, जिसमें दुनियाभर की महिला क्रिकेटर्स ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट के पहले सीज़न को मुंबई इंडियंस की टीम ने जीता, जिसकी कप्तानी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई थी।
वूमेन्स प्रीमियर लीग 2024 कुछ मुख्य जानकारियां
अब दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स इस टूर्नामेंट के अगले सीज़न का इंतजार कर रहे हैं। डब्लूपीएल 2024 (WPL 2024) के बारे में कुछ ख़बरें सामने आ रही है। मीडिया में आ रही ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल होने वाले डब्लूपीएल 2024 के सीज़न का आयोज़न भारत के दो शहरों मुंबई और बेंगलुरू में किया जा सकता है। आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले तक इस बात की ख़बरें आ रही थी कि इस बार का डब्लूपीएल सीज़न आईपीएल के स्टाइल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी टीम होम-अवे सिस्टम में राउंड-रॉबिन मैच खेलेंगी। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन मुंबई और बेंगलुरू में किया जाएगा।हालांकि, इसके बारे में अभी तक बीसीसीआई के तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
डब्लूपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन मुंबई में 9 दिसंबर को किया जा सकता है
वहीं, डब्लूपीएल के अगले सीज़न के लिए होने वाले ऑक्शन की डेट भी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन ख़बरों के मुताबिक डब्लूपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन मुंबई में 9 दिसंबर को किया जा सकता है। हालांकि, इसके बारे में भी अभी तक कोई आधिकारिक ख़बर नहीं आई है। महिला क्रिकेट लीग के इस अगले सीज़न में कोई बदलाव होगा या नहीं, इसके बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है, लेकिन अगर सबकुछ पहले सीज़न की तरह ही रहा तो इस बार भी 5 टीमें भाग लेंगी॥सभी 5 टीम दो-दो बार आपस में रॉबिन-राउंड फॉर्मेट के जरिए मैच खेलेंगे। उसके बाद जो टीम अंक तालिका के टॉप पर रहेगी, वो सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, और नंबर-2 और नंबर-3 की टीम एलिमिनेटर मैच खेलेगी। वहीं, नीचे की दो टीम लीग स्टेज से बाहर हो जाएंगी।